Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Kaan Film Festival 2024
मनोरंजन

Kaan Film Festival 2024 : भारत की तरफ से क्या खास रहेगा इस बार

Kaan Film Festival 2024 : भारत की तरफ से क्या खास रहेगा इस बार

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट मेट गाला के बाद अब सबको  इंतज़ार है , Kaan Film Festival 2024 का। फ्रेंच रिवेरा में दुनिया के सबसे भव्य 77th Kaan Film Festival 2024 की शुरुआत 14 मई से हो रही है जो की 25 मई तक चलने वाली है। वहीँ फैंस को इस बात का इंतज़ार है की इस बार इस भव्य फेस्टिवल में भारत की तरफ से कौन कौन खास लोग हैं और कौन सी खास फिल्में होंगी और वहां प्रचारित की जाएँगी।

Kaan Film Festival 2024

भारत की तरफ से क्या होगा खास :

इस साल का फेस्टिवल कुछ नया सा होगा। Kaan Film Festival 2024 में इस बार रेड कारपेट पर हमेशा की तरह आइकोनिक एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन  होंगी। उनके साथ हीरामंडी वेब सीरीज से इन दिनों चर्चा बटोर रही अदिति राव हैदरी और साउथ के प्रसिद्ध एक्टर नागा चैतन्य संग अफेयर को ले कर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला भी अपना जलवा दिखाएंगी। दुनियाभर के सबसे बड़े चेहरे इस फेस्टिवल में शिरकत करते नज़र आएंगे।

एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला 77th Kaan Film Festival में प्रीमियम आइसक्रीम ब्रांड मैग्नम इंडिया का प्रतिनिधितव करती हुई रेड कारपेट पर नज़र आएँगी। इसके साथ ही असम में बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘ कूकी ‘ अपनी रिलीज़ डेट 28 जून से पहले Kaan Film Festival 2024 में स्क्रीनिंग होगी। शनिवार को इसके ऑफिसियल रिलीज़ में बताया गया की कूकी मूवी की स्क्रीनिंग 21 मई को पैलेस एच में होगी।

इस साल फिल्म फेस्टिवल में कुछ खास असाधारण फिल्मों की स्क्रीनिंग , नए सेलिब्रिटीज का आगमन और नए युवा प्रतिभाओं को सम्मानित होते हुए देखा जायेगा। अदिति राव  हैदरी भी लोरियल पेरिस के एक ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उपस्थित होंगी। एएनआई से हुई खास बातचीत में अदिति राव हैदरी ने बताया की Kaan Film Festival 2024 में वह तीसरी बार शिरकत करने वाली है हैं और इस बात से वह काफी उत्साहित महसूस कर रही हैं।

तेलुगु फिल्म भी इस बार नए रोमांच के साथ आ रही है। तेलुगु फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर विष्णु मांचु Kaan Film Festival 2024 में अपनी अपकमिंग मूवी ‘ द वर्ल्ड ऑफ़ कन्नप्पा ‘ का टीज़र रिलीज़ करेंगे , जो की पैन इंडिया के अंडर बन रही है।

 

Kaan Film Festival 2024

कब और कँहा दिखाई जाएँगी , जानिए डिटेल्स :

Kaan Film Festival 2024 , 14 मई से शुरू होने वाला है और ये 25 मई 2024 को ख़त्म होगा। फेस्टिवल दी कान्स की ऑफिसियल वेब साइट के अनुसार , प्रोग्राम 13 मई से 14 मई को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। 15 मई से 25 मई तक ये सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रसारित किया जायेगा। वेब साइट पर इस बात की भी जानकारी दी गयी है की प्रोग्राम से जुडी सारी चीज़ें फ्रांस में फ्रांस टीवी पर ब्रॉडकास्ट होंगी। इंटरनेशनल ऑडियंस इसे brut पर देख सकेगी। इसके अलावा आप इसे you  tube चैनल और ऑफिसियल साइट्स के लाइव स्ट्रीमिंग पर भी देख सकते हैं।

लाइव स्ट्रीम में ग्लमैरस रेड कारपेट , प्रेस कॉन्फ्रेंस सहित अन्य इवेंट्स का भी आप लाइव मज़ा ले सकते हैं। इस साल की सबसे खास बात ये है की कुछ नए इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर्स भी अपना डेब्यू करने वाले हैं। इनमे से कई इंडियन चेहरे भी शामिल हैं। इस लिस्ट में आरजे करिश्मा , नैन्सी त्यागी , निहारिका , अंकुश बहुगुणा आदि नाम शामिल हैं।

आपको बता दें की प्रसिद्ध पाम डी ओर अवार्ड के लिए भारतीय फिल्म में पायल कपाड़िया की फिल्म आल वी इमेजिन इस लाइट शामिल की गयी है। ये फिल्म केरल के दो नर्सों की कहानी है जो मुंबई के एक नर्सिंग होम में काम करती हैं। इसमें उनकी जिंदगी और उनके सपनो को दर्शाया गया है। इसके अलावा संध्या सूरी की फिल्म संतोष भी कांस के लिए नॉमिनेट की गयी है। श्याम बेनेगल की फिल्म मंथन भी यहाँ अपनी जगह बना चुकी है।

To know about the topic Health Tips For Life 2024 , Refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/health-tips-2024/

To know more about this news , refer to the link below –

https://youtu.be/i3801W47IxA?si=hh0-VeoaYIJW-fmR

 

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *