Janhvi Kapoor 2024 : गले के हार ने किया रिश्ता कन्फर्म ?
Janhvi Kapoor काफी दिनों से शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिलेशन को ले कर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हालाँकि अभी तक जान्हवी की तरफ कोई भी ऑफिसियल एक्सेप्टेंस नहीं आयी है।
मुलाक़ात कैसे हुई :
जिस तरह से शिखर के साथ Janhvi Kapoor का नाम जोड़ा जा रहा है , उससे हम लोगों को ये जानने की काफी उत्सुकता होती है की दोनों कहाँ मिलें , कैसे मिलें और दोनों क्या सच में रिलेशनशिप में हैं। ऐसे ख़बरें आ रही हैं की शिखर , जान्हवी दोनों हाई स्कूल से ही प्यार में हैं। दोनों ने मुंबई के Ecole Mondiale World स्कूल से पढाई पूरी करने के बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। बीच में जान्हवी अपने आगे की पढाई के लिए Loss Angels चली गयी जिससे इन दोनों के बीच दूरियां आ गयी और बाद में जान्हवी ने धड़क मूवी के साथ जब बॉलीवुड में कदम रखा तो उनका नाम उनके पहले कोस्टार ईशान खट्टर के साथ जोड़ा जाने लगा।
बीते दिवाली को दोनों फिर एक साथ आये और धीरे धीरे पब्लिक ऍपेरेन्स भी देने लगे। कॉफी विथ करण सीजन 7 में ऑलमोस्ट जान्हवी ने शिखर के साथ अपने रिश्ते को लगभग कन्फर्म कर दिया । शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के एक पोलिटिकल फैमिली से सम्बन्ध रखते हैं। वे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील शिंदे के ग्रैंडसन हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के द्वारा देखे तो शिखर एक पोलो प्लेयर , एक इंटरप्रेन्योर और एक फिलॉन्थ्रोपिस्ट भी है।
रिश्ते को किया कन्फर्म :
Janhvi Kapoor बॉलीवुड की एक उभरती हुई अच्छी अदाकारा हैं , जो लाखों दिलों पर राज करती हैं। लेकिन अपने काम से जयादा अपने निजी जिंदगी के लिए अभिनेत्री जयादा ख़बरों में रहती हैं। इन्ही ख़बरों के बीच Janhvi Kapoor ने शिखर के साथ अपने रिश्ते पर एक और हिंट दिया है और अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। जान्हवी हाल में अपने पिता के प्रोडक्शन तले बनी मूवी ‘मैदान ‘ के स्क्रीनिंग पर नजर आयी , जहाँ उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के उपनाम का कस्टमाइज्ड हार पहना हुआ था।
जान्हवी अपने इस हार की ओर सबके धयान खींचने में कामयाब भी रहीं। उनके हार पे शिखर के नाम का शार्ट फॉर्म शिकू लिखा हुआ था , जिसने पैपराजी का धयान तुरंत खींचा और ये बात एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गयी। अपने पिता की मूवी की स्क्रीनिंग के इवेंट में जान्हवी सफ़ेद कलर के पैंटसूट और मैचिंग हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था , जिसमे वो बला की खूबसूरत दिखाई दे रही थी। पर सबसे जयादा धयान जान्हवी द्वारा पहने हुए हार ने अपनी ओर खींचा। जान्हवी कपूर ने इवेंट में अपने भाई अर्जुन और पिता बोनी कपूर के साथ फोटो खिचवाई।
कॉफी विथ करण सीजन 7 में जान्हवी ने कहा था की उनके फ़ोन के स्पीड डायल सूची में शिखर का भी नाम है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी फिल्म बवाल के बाद एक्टर राजकुमार राव के साथ मूवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही ‘ में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में जान्हवी कपूर एक महिला क्रिकेटर के किरदार को निभाती हुई दिखेंगी , जिसके लिए उन्होंने बकायदा मशहूर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से ट्रेनिंग भी लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जान्हवी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। यह फिल्म सिनेमा घरों में 19 अप्रैल को दस्तक देगी। देखना दिलचस्प होगा फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ती है या नहीं। Janhvi Kapoor को आने वाली मूवी और जिंदगी के लिए हमारी तरफ से शुभकामनाएं।
To know about the topic Ayodhya Ram Mandir 2024 , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/ayodhya-ram-mandir-2024/
To know more about this topic , refer to the links below –
https://youtu.be/5QbyXcIFKzo?si=Y7nFHuzRWMBDUt42
https://youtu.be/pRzX1TH9uzw?si=1Tkr1y_KN4CFTB_7
1 COMMENTS