Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Ishan Kishan 2024
खेल

Ishan Kishan 2024 : रणजी ट्रॉफी विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Ishan Kishan 2024 : रणजी ट्रॉफी विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Ishan Kishan 2024

BCCI के केंद्रीय अनुबंध से हटाए जाने और रणजी ट्रॉफी पर हुए विवाद को लेकर Ishan Kishan ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कुछ बातें कही है। आइये जानते हैं क्या है उनका कहना.

क्या था विवाद :

विवाद उस समय उत्पन्न हुआ जब Ishaan Kishan ने BCCI और इंडियन चयनकर्ता और हेड कोच राहुल द्रविड़ की बात को नज़रअंदाज़ करते हुए हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर प्रैक्टिस जारी रखने का फैसला किया। जैसा की हम सबने देखा था की Ishaan Kishan दक्षिण अफ्रीका की सीरीज को बीच में ही छोड़कर वापस आ गए थे। इसके बाद न तो ईशान ने अफगानिस्तान सीरीज और न ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में अपनी दिलचस्पी दिखाई। इसका कारण उन्होंने अपनी मानसिक थकान को बताया।

इस तरह की बातें देखते हुए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड बक्सी के सचिव जय शाह ने और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को रणजी तरफ ट्रॉफी खेलने का सुझाव दिया था। Ishan Kishan ने इस बात की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल के लिए अपनी प्रैक्टिस जारी रखने का फैसला किया।

इसी अनुशासनहीनता की कड़ी निंदा करते हुए BCCI ने Ishaan  Kishan  को केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया था। इसके बाद BCCI  ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए चेतावनी भी दी थी जिसे Ishaan Kishan  ने नहीं माना था। इस तरह की विपरीत खेल विचार को देखते हुए ईशान के क्रिकेट करियर का भविष्य अधर में दिखाई दे रहा था।

IPL 2024 के 25 वे  मैच में पहली बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की और रॉयल चैलेंजर्स को 7 विकेट से हराया। इस मैच में Ishaan Kishan ने 34 बॉल में 69 रन बनाकर मुंबई को एक अच्छा लक्ष्य देने में मदद की। मैच खत्म होने के बाद ईशान ने पिछले दिनों हुए विवाद पर बीतें की।

मानसिकता में पॉजिटिव बदलाव :

ईशान कहते हैं की मैं अपने लिए कुछ समय चाहता था , पर लोगों ने इस पर बातें बनानी शुरू के दी। सोशल मीडिया की बातों ने मुझ पर काफी असर डाला , पर लोग शायद ये समझने में असमर्थ हैं की कई बार चीजे हमारे कंट्रोल में नहीं होती। खिलाडी भी इन चीज़ो से अलग नहीं होते। मैं ब्रेक पर गया।

ब्रेक के दौरान मेरी मानसिकता में बदलाव आया। खेल के प्रति मेरे दृष्टिकोण में बदलाव आया , ख़ास कर मुझे ये बाते समझने का भी मौका मिला की करियर में आने वाले  कर उतार चढ़ाव को कैसे हैंडल किया जाना चाहिए।आपको बस सही तरीके से समय का सदुपयोग करना आना चाहिए। मैं पहले दो ओवर में मैं बॉल कभी नहीं छोड़ता था फिर सामने से बॉलिंग कितनी भी अच्छी क्यों न आ रही हो।

टीम के लिए खेलना सीखा :

Ishan Kishan 2024

ईशान किशन कहते हैं की कठिन समय आपको बहुत कुछ सिखाता है।  समय के साथ ही मैंने सीखा की 20 ओवर का मैच भी एक बड़ा मैच होता है। खुद के प्रदर्शन के साथ अपने टीम में जो लोग फॉर्म में नहीं हैं उनको भी साथ ले कर चलना होता है। उनसे बात कर उनको मोटीवेट करना होता है। आप सिर्फ अपने परफॉरमेंस के आधार पर टीम को आगे नहीं ले जा सकते हैं। आप अपना समय ले सकते हो और आगे बढ़ सकते हो। भले ही मैच हारे या जीतें , टीम को ले कर ही आगे बढ़ना पड़ता है।

आगे देखना अच्छा होगा की Ishaan Kishan अपने करियर को किस तरह आगे लेकर जाते हैं और क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम आगे बढ़ाते हैं।

To know about Janhvi Kapoor Dating 2024 , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/janhvi-kapoor-2024/

To know more about this topic , refer to the link below –

https://sports.ndtv.com/ipl-2024/ishan-kishan-breaks-silence-on-bcci-contracts-snub-ranji-trophy-controversy-5424901

 

2 COMMENTS

  1. 여기서 당신에게 확인해야 할 것 같아요. 평소에 제가 하는 일이 아니거든요! 사람들이 생각하게 만드는 글을 읽는 것을 좋아해요. 또한, 제가 의견을 말할 수 있게 해줘서 고맙습니다.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *