Aditya Srivastava 2024 : दिलचस्प है आईएएस बनने की कहानी
यूपीएससी सीएसई में लखनऊ के Aditya Srivastava ने टॉप किया है। इस एग्जाम को पास करने के लिए Aditya Srivastava ने लाखों की नौकरी छोड़ी। आइये जानते हैं इनके जीवन के सफर की कहानी।
यूपीएससी 2023 के टॉपर :
यूपीएससी सीएसई 2023 का रिजल्ट मंगलवार के दिन घोषित कर दिया गया , जिसमे लखनऊ के Aditya Srivastava ने टॉप कर लिया है। आदित्य श्रीवास्तव बचपन से ही पढाई में अव्वल रहे। इनका पिछले सारा एकेडेमिक ट्रैक देखे तो ये हमेशा टॉप पोजीशन पर ही रहे है। Aditya Srivastava की इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार आज ख़ुशी से झूम उठा है।
Aditya Srivastava के पढाई की शुरुआत लखनऊ के सीएमएस स्कूल अलीगंज से हुई , जो की प्रतिष्ठित स्कूल है। इस स्कूल में आदित्य ने अपनी 12वी तक की पढाई पूरी की , जहाँ वह हमेशा टॉप पर रहें। अपने 10th के एग्जाम में उन्होंने 97.8 परसेंट स्कोर किया था और 12th के एग्जाम में 97.5 स्कोर कर अव्वल रहे थे। आगे की बात करें तो उन्होंने JEE मेंस और एडवांस की परीक्षा में भी अच्छी रैंक के साथ IIT कानपूर से बी टेक के लिए एडमिशन ले लिया। बी टेक की परीक्षा भी आदित्य ने 9.7 CGPA के साथ पास किया था।
यहाँ से एग्जाम आस करने के बाद आदित्य ने एक प्राइवेट कंपनी ज्वाइन कर ली , जहाँ उनकी एक महीने की सैलरी करीब ढाई लाख रूपए थी। आदित्य चुकी एक होनहार स्टूडेंट थे , तो उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा को आगे जारी रखा। जैसा की हम सब जानते हैं की यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है .आदित्य ने यूपीएससी क्लियर करने की ठान ली।
यूपीएससी के एग्जाम में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना। लाखों की नौकरी को दाव पर लगाकर एक बार फिर मेहनत और संघर्ष का रास्ता चुना। आदित्य की मेहनत रंग भी लायी और यूपीएससी के एग्जाम में पहला स्थान स्कोर कर ये साबित कर दिया की मेहनत और लगन से काम कर के जिंदगी में किसी भी ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है।
पारिवारिक माहौल :
Aditya Srivastava का परिवार भी पढ़ा लिखा है। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट के AAO के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता आभा श्रीवास्तव एक हाउस वाइफ हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है , जो अपने भाई की तरह यूपीएससी क्लियर करना चाहती है। आदित्य की बहिन इस वक़्त दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं।
लखनऊ के रहने वाले आदित्य इस वक़्त पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्य कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया की समाज सेवा कैसे करेंगे , तो आदित्य ने कहा की समाज सेवा हमारा काम है। सरकार की योजनाओं को जमीन पर सही ढंग से लागू करना हमारा काम है। इसके बाद भी अगर मुझे मौका मिलता है तो बच्चों के वेलफेयर और हेल्थ एजुकेशन के लिए जरूर काम करूँगा।
यूपीएससी एस्पिरेन्ट्स के लिए आदित्य ने कहा की , स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना चाहिए। पिछले साल के पेपर्स का अच्छी तरह से एनालिसिस कर के पैटर्न को समझने की कोशिश करें। गलतियों से सीखे पर उन्हें दोहराये नहीं। जब मेरा बेड़ा पार लग सकता है तो किसी का भी लग सकता है।
To know about the news Ramlala surya tilak , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/ramlala-surya-tilak/
To know about the news , refer to the link below –
https://youtu.be/LbWUYbkXwNU?si=7rB6JqNJopTym8wn
1 COMMENTS