Aruna Irani 2024 : महमूद को याद कर हुई भावुक
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा Aruna Irani के बारे में कौन नहीं जानता। बॉबी और बीटा जैसे फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी Aruna Irani ईरानी बीते दिनों को याद करती हुई कहती हैं की मेहमूद उनके बहुत अच्छे दोस्त थे मैंने उनसे कॉमेडी की टाइमिंग सीखी थी। वह मेरे गुरु थे।
महमूद थे दोस्त और गुरु :
बॉलीवुड की महान अदाकारा Aruna Irani किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो वह करीब 400 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थी बल्कि उनकी कॉमेडी भी काफी अच्छी थी। पुराने फिल्मों के एक्टर और कॉमेडियन महमूद के साथ उनकी कॉमेडी टाइमिंग काफी अच्छी और मशहूर थी। दोनों की टाइमिंग और केमिस्ट्री को लोग बहुत पसंद करते थे। महमूद के बारे में बात करते हुए अरुणा भावुक हो गयी।
अरुणा बताती हैं की उनको और मेहमूद की जोड़ी लोगों के बीच काफी मशहूर थी । उनकी फिल्में कारवां और बॉम्बे तो गोवा काफी चल रही थी और जुबली मना रही थी। लोग मेरे काम को सराह भी रहे थे। पर इन हिट फिल्मों के बाद भी अरुणा को दो सालों तक कोई काम नहीं मिल पाया । मेरे और मेहमूद जी की केमिस्ट्री को देख लोगों और इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा थी हम दोनों ने शादी कर ली है।
महमूद की पत्नी की हिदायत :
अरुणा इस बात पर काफी अफ़सोस जाहिर करती हैं की उस वक़्त उन्हें इन बातों पर अपनी प्रतिक्रिया और सफाई देनी चाहिए थी। जो उन्होंने नहीं किया। इन अफवाहों की वजह से महमूद की पत्नी ट्रेसी अली इस बात से काफी आहत थी और लगातार अपनी नाराज़गी दिखते हुए बयान दे रही थी। उन्होंने साफ़ साफ़ कह दिया था की महमूद और अरुणा कभी भविष्य में साथ काम नहीं कर सकते। महमूद जी ने भी कह दिया था की इन बातों की वजह से घर में काफी झगड़े होते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है . इसीलिए वे भविष्य में साथ काम नहीं कर पाएंगे।
अरुणा ने फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनायीं। अपने शानदार अभिनय से अरुणा ने हमजोली , पेट प्यार और पाप , आन मिलो सजना और संजोग जैसी फिल्मों में काम किया। अपने शानदार अभिनय से अरुणा ने अपने फिल्मी करियर को भी शानदार बना दिया।
To know about the news Gujarat University Vivaad , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/gujrat-university-2024/
To know more about this news , refer to the link below –
https://youtu.be/z6sSJuRNMZQ?si=jgRM75codHRk57ws