Byjus Ravindran 2024 : बिलेनियर लिस्ट से बाहर
Byjus Ravindran की एक रिपोर्ट के अनुसार नेटवर्थ जीरो हो गयी है। फ़ोर्ब्स ने उन्हें बिलेनियर लिस्ट से बाहर कर दिया है। पिछले साल तक Byjus Ravindran की नेटवर्थ करोड़ों में थी।
वित्तीय संकट में बायजुस कंपनी :
बायजुस कंपनी इस वर्ष वित्तीय संकट से जूझ रही है। एडटेक कंपनी बायजुस के फाउंडर Byjus Ravindran की नेटवर्थ शुन्य हो गयी है। फ़ोर्ब्स पत्रिका बिलेनियर इंडेक्स 2024 द्वारा दी गयी जानकारी में ये बात सामने आयी है की एक साल पहले यानी 4 अप्रैल 2023 को बायजुस की नेटवर्थ 2.1 बिलेनियर डॉलर यानी करीब ₹17, 545 करोड थी। फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट से ये बात सामने आयी है इस साल बिलेनियर लिस्ट से 4 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है , जिसमे एक नाम Byjus Ravindran का भी शामिल है।
हाल में ही ब्लैकरोड ने भी बायजुस की वैल्यूएशन को घटाकर 1 बिलियन डॉलर कर दी थी जबकि 2 साल पहले करीब 2022 में बायजुस की वैल्यूएशन हाईएस्ट करीब 22 बिलियन डॉलर थी।
डाउनफॉल के कारण :
बायजुस ने अपनी ंमेहनत और किस्मत के साथ साल 2019 में देश की सबसे बड़ी लीडिंग एडटेक कंपनी के तौर पर सामने आयी थी। इस देश का हर बच्चा इसमें अपनी एनरोलमेंट की चाह रखता था। सामने आयी जानकारी से हमें पता चलता है की कंपनी वित्तीय संकटों का सामना कर रही है। आइये इसके डाउनफॉल को जानने और समझने की कोशिश करते हैं।
जैसा की हम सब जानते हैं की 2019 में आयी कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला दिया था और बायजुस भी इससे अछूता नहीं था। एडटेक महासागर के इस सबसे बड़े जहाज ने 2019 में अपने कम्पेटेटर्स , सक्सेसफुल और अनसक्सेस्स्फुल कंपनियों को ख़रीदा और इस सारे बिज़नेस को चलाने के लिए बहुत बड़े फण्ड की भी जरुरत पड़ी। इसके लिए बाजूस रवीन्द्रन ने 1.2 मिलियन का कर्ज लिया , जिसने उस बड़े जहाज जैसे कंपनी में एक छेद का काम कर दिया।
बाद में इस छेद को भरने की कोशिश में जो निर्णय कंपनी में लिए गए उसने उस छेद को भरने के बजाये उसे और बड़ा करने का काम कर दिया। उसी समय अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व ने लोन इंटरेस्ट को बढ़ा दिया जिससे कंपनी का लोन और महँगा और मुश्किल हो गया। काफी नेगेटिविटी फैलने लगी जिसने रवीन्द्रन की मुश्किलें बढ़ा दी।
बायजुस लगातार जहाज को किनारे पर लाने की लगातार कोशिश कर रहा था पर उसे ये नहीं पता था की किनारा कितनी दुरी पर है। आपको बताते चले की बायजुस कंपनी तीन तरह के बिज़नेस से पैसा कमाता था । ऑनलाइन लर्निंग , ऑनलाइन ट्यूशन सेंटर और SD कार्ड और टेबलेट पर अपनी कोर्सेज बेचकर अपना बिज़नेस चलता था। सैलरी और अन्य ख़र्चों पर कंपनी को हर महीने 150 करोड़ के खर्चे आ रहे थे। कंपनी की कमाई मात्र 30 करोड़ रूपए थी और उसे कंपनी रन करने के लिए जरुरत अलग से 130 करोड़ रूपए की थी। अगर सलाना इसके जरुरत को देखा जाए तो साल के करीब 1500 करोड़ की जरुरत थी।
2020 – 21 काफी बुरा फाइनेंसियल ईयर रहा। थे मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट ने एक व्यक्ति के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा की इनकी रेवेन्यू काफी कम हो गयी है , पाइपलाइन में भी कोई फण्ड रेजिंग नहीं है और कंपनी अपने आगे के बिज़नेस को चला पाने असमर्थ हो रही है। कंपनी दिवालिया होने के करीब पहुँच चुकी है। बायजुस कंपनी की देनदारी का पहाड़ काफी बड़ा होता चला गया जिसकी वजह से अब कोई और रास्ता नहीं दिख रहा । कंपनी को बंद करना और कर्ज को चुकाना सबसे बड़ी प्रायोरिटी है।
कर्मचारियों की नौकरी जा रही :
परिस्थिति ऐसे आ चुकी है की बाजूस कंपनी कर्मचारियों को बिना उनके काम को रिव्यु किये , बिना किसी नोटिस पीरियड के फ़ोन पे निकलने का काम कर रही है। ये उनके बिज़नेस की रिस्ट्रक्चरिंग का आखरी फेज चल रहा है। Byjus Ravindran ने एक मैथेमैटिक्स टीचर के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की थी पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
To know about the topic Chaitra Navratri 2024 , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/chaitra-navratri/
To know more about this topic , refer to the links below –
https://youtu.be/rcIA7QAhpH8?si=UNKW0NLkAgh_Ulzd
https://youtu.be/Hd4yrfGy9HA?si=o6iUpSPodS3y0Bwx