Chardham Yatra 2024 : हरिद्वार-ऋषिकेश काउंटर से ऑफलाइन पंजीकरण की हो गयी शुरुआत
सनातन धर्म में Chardham Yatra अत्यंत जरुरी माना जाता है। लोग इस यात्रा को पूरी करके ही अपने इस मानव जीवन को सार्थक समझते हैं। ये Chardham Yatra गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाती है जो की इस साल 2024 में 10 मई से शुरू की जाएगी। सरकार ने लोगों की सुविधा के हिसाब से ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था की है। हर साल दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु इस यात्रा के लिए आते हैं।
यात्रा का संपूर्ण विवरण :
Chardham Yatra करना हिन्दू धर्म में मानव जीवन को सार्थक बनाने का और भगवान् से जुड़ने का एक मात्रा धार्मिक रास्ता माना जाता है। इसके लिए बहुत सी ख़ास तैयारियों की जरुरत पड़ती है , जिसे सरकार द्वारा पूरी कर ली गयी है। इसी के अंतर्गत हरिद्वार – ऋषिकेश से 8 मई बुधवार से सुबह 7 बजे से ऑफलाइन पंजीकरण की शुरुआत कर दी गयी है। सरकार ने इसके लिए 6 काउंटर कीसुविधा दी है , जिस पर हर धाम के लिए पांच पांच सौ यात्रियों का पंजीकरण किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर काउंटर्स को बढ़ाया भी जा सकता है।
Chardham Yatra के लिए उत्तराखंड के यात्रियों को घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गयी है , लेकिन बाहर से आने वाले यात्रियों को भी जगह जगह ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गयी है। सरकारी की ओर से धर्मनगरी में पर्यटन विभाग के कार्यालय परिसर में 6 काउंटर खोले गए हैं। इन काउंटर पर केदारनाथ , बद्रीनाथ , यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए पांच पांच सौ यात्रियों का स्लॉट बुकिंग की सुविधा है।
इन काउंटर्स पर पंजीकरण करते वक़्त इंटरनेट की सुविधा , लाइट , बिजली , बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही मौसम को देखते हुए हवा और पीने के लिए ठन्डे पानी आदि की भी सुविधा का ध्यान रखा गया है। Chardham Yatra पर जाने वालों के लिए यात्रियों को को ले कर जाने वाले वाहनों को रोशनाबाद में स्थित एआरटीओ के ऑफिस से ग्रीन कार्ड दिए जायेंगे। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए एक विशेष काउंटर अलग से बनाया गया है , ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
यात्रा की महत्वपूर्ण जानकारी :
ये पवित्र स्थल उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित है। परंपरागत रूप से यात्रा पश्चिम से पूर्व की ओर जाती है इसीलिए ये यात्रा यमुनोत्री से शुरू होकर फिर गंगोत्री , केदारनाथ से बदरीनाथ होते हुए समाप्त हो जाती है। यात्रा पर निकलने से पहले कुछ ख़ास तैयारियां जरूर कर लें।
1. यात्रा दिल्ली , हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून से शुरू होती है।
2. Chardham Yatra का बायोमेट्रिक पंजीकरण अनिवार्य है।
3. अपने जरुरी दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट आदि अपने पास रखें।
4. वैसे तो सरकार की तरफ से रहने की , ऑनलाइन पंजीकरण आदि की सुविधा दी जाती है , पर जो लोग थोड़े चलने फिरने में असमर्थ हैं उनके लिए पिट्टू , घोडा , पालकी आदि की भी व्यवस्था होती है।
5. चुकी मौसम बदलता रहता है तो अपने साथ गर्म जैकेट , कोट , दस्ताने , रैनकोट और मोज़े वैगरह जरूर रखें।
6. आरामदायक जुटे पहने ताकि यात्रा बिना किसी परेशानी के पूर्ण हो सके।
7. अपने साथ कुछ जरुरी दवाइयां भी जरूर रखें।
चारधाम यात्रा के दो रास्ते :
सड़क मार्ग से :
सड़क यात्रा दिल्ली , हरिद्वार , ऋषिकेश , और देहरादून से शुरू होती है। यहाँ से प्राइवेट बस के अलावा आप अपने बजट के हिसाब से टैक्सी भी ले सकते हैं।
हेलीकाप्टर द्वारा :
सहस्रधाम हैलीपैड , देहरादून से Chardham Yaatra के लिए हेलीकाप्टर की सेवा उपलब्ध है। हेलीकाप्टर देहरादून से खरसाली तक है , जो यमुनोत्री से महज 6 किलो मीटर दूर है। वहीँ हरसिल हैलीपैड गंगोत्री मंदिर का निकटतम हैलीपैड है। जो वहां से 25 किलो मीटर दूर है। इसी तरह बद्रीनाथ और केदारनाथ में भी इसकी सुविधा है।
चारधाम यात्रा का सही समय :
Chardham Yaatra का सही समय अप्रैल से जून और सितम्बर से अक्टूबर के बीच होता है। इस वक़्त वहां का मौसम भी सुहाना होता है , जो की यात्रा को आरामदायक और सुखद बनता है। जैसा की हम जानते हैं की मानसून के महीने में बाढ़ और भूस्खलन जैसी विपरीत परिस्थितियां आ सकती हैं । बर्फ़बारी भी बहुत होती है , जो यात्रा में बाधक बन सकती हैं। इस वजह से मंदिर का कपाट भी 6 महीने बंद रहता है।
चारधाम यात्रा का धार्मिक महत्व :
ये पवित्र स्थान उत्तराखंड में हिमालय की बुलंद चोटियों के बीच स्थित है। हिन्दू धर्म में अपने सारे पापों को धो कर मोक्ष प्राप्त करना ही अंतिम और एकमात्र सत्य माना गया है और Chardham Yaatra को पूरा करना इस लक्ष्य को पूरा करने की तरफ हमारा एक जरुरी कदम माना गया है। ये हमारे जीवन में शान्ति प्रदान करता है।
To know about the news Nitish Kumar Reddy 2024 , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/nitish-kumar-reddy-2024/
To know more about this news , refer to the link below –
https://youtu.be/e7xdYp58wLQ?si=9L1UvQYK8hc1lszm
1 COMMENTS