Corona Vaccine 12 Dose : इतने डोज़ लेकर भी स्वस्थ घूम रहा है बिहारी शख्श
Photo Credit By : Amar Ujala
इन दिनों Corona Vaccine के कोविशील्ड डोज अपने साइड इफेक्ट्स को लेकर काफी चर्चा में है। कोविशील्ड के साइड इफ़ेक्ट से सम्बंधित बातों की चर्चा सुन कर लोग खून को पतला करने की दवाई ले रहे हैं। ऐसे में एक ऐसा शख्श अचानक से सामने आ गया है , जिसने 11 महीनो में ही Corona Vaccine के12 डोज लिए हुए है। इसके बाद भी वह बिलकुल स्वस्थ घूम रहा है। आइये जानते हैं इस शख्श की कहानी इसी की जुबानी।
क्या कहना है इस शक्श का :
इस कहानी की शरुआत होती बिहार के पुरैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओरैया गांव की जहाँ ये शख्श रहता है, जिसका नाम है ब्रह्मा देव मंडल । कोरोना के उस दौर में जब लोग इस बीमारी से बचाव के लिए Corona Vaccine की डोज के लिए लाइन में घंटो खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते थे , बिहार के इस शख्श का कहना है की उसने मेडिकल कर्मचारियों को चकमा देकर 11 महीने में Corona Vaccine की कोविशील्ड की 12 डोज ली है। आज इस बात की चर्चा जोर शोर से है की कोविशील्ड की डोज से खून पर असर पड़ रहा है और लोगों को हार्ट अटैक हो रहे हैं।
हार्ट अटैक से डर कर लोग खून पतला करने की दवा भी ले रहे हैं। ऐसे में बिहार के इस शख्श ने ‘ अमर उजाला ‘ से बातचीत में ये बोल रहा है की ऐसा कुछ नहीं है। Corona Vaccine से डरने की कोई बात नहीं है। अगर इस वैक्सीन के डोज से कोई दिक्कत होनी होती तो वह कबका इस की चपेट में आ जाता। क्यूंकि उसने कोविशील्ड की 12 डोज ली हुई है और वह बिलकुल स्वस्थ है। हालाँकि उसके बातों की कोई पुस्टि अमर उजाला नहीं करता है।
शख्श का कहना है की 11 महीने में 12 डोज लेने से उसे कभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है बल्कि सालों की उसकी बीमारी ठीक हो गयी है। उसके बदन में सालों से काफी दर्द रहता था। उसने इसका इलाज़ भी कराया पर कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन Corona Vaccine की डोज के बाद उसकी ये परेशानी बिल्कुल ख़त्म हो गयी है। बल्कि वह पहले से ज्यादा भला चंगा घूम रहा है।
दूसरी बीमारी भी ठीक हो गयी :
बिहार के ब्रह्मा देव मंडल का कहना है की वैक्सीन से हार्ट अटैक की बात सही नहीं है , क्यूंकि ये मेरे लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। नुकसान होना होता तो मैं कब का इसकी चपेट में आ जाता। लेकिन पहले डोज के बाद जब मेरे सालों से हो रहे बदन दर्द में आराम आया तो मैंने अलग अलग जगहों पर जाकर इसके 12 डोज ले लिए। कोई भी डॉक्टर मेरे दर्द को ठीक नहीं कर पाया पर वैक्सीन ने ये कमाल कर दिया और मैं दर्द से बिल्कुल आजाद हो गया।
प्रशासन पर भी उठे सवाल :
डाक विभाग से सेवानिवृत ब्रह्मा देव मंडल का कहना है की कोई भी शासन प्रशासन बिना घुस लिए काम नहीं करता। मेरे गाँव में एक आदमी इस डोज को लेने के बाद मर गया था , मैं भी मरना ही चाहता था। पर कोरोना वैक्सीन की डोज मेरे लिए वरदान साबित हो गयी। मैंने अलग अलग जगहों पर जाकर वैक्सीन ले ली। बाद में ये मामले सामने आने पर काफी हंगामा भी मचा था।
इस शख्श पर प्रशासन की तरफ से एफआईआर भी दर्ज करवाया गया था। फिर भी इस शख्श की बात काबिले -गौर है की आज जब लोग वैक्सीन से होने वाले साइड इफ़ेक्ट की चर्चा कर रहे है , वहां इस शख्श का ये बयान की उसे इसकी डोज से नुकसान की जगह फायदा हुआ है , हमें थोड़ी राहत जरूर दे रहा है। वैसे इस शख्श की बातों की कहीं से भी कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
To know about the news Ranbir Kapoor Ki Ramayan , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/ranbir-kapoor/
To know more about this news , refer to the link below –