Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Delhi University 2024
दैनिक समाचार

Delhi University 2024 : पीजी की 13,500 सीटों पर नामांकन शुरू , 25 मई लास्ट डेट

Delhi University 2024 : पीजी की 13,500 सीटों पर नामांकन शुरू , 25 मई लास्ट डे

Delhi University 2024

Delhi University  पीजी प्रोग्राम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज और विभाग का चयन करने का समय आ गया है। पीजी की 13,500 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 25 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।

पंजीकरण के लिए नियम :

Delhi University के स्नातकोत्तर सत्र 2024-2025 के 82 कोर्सेज के 13,500 सीटों के नामांकन के लिए आज पोर्टल जारी कर दिए जाएंगे। दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी जाएगी और बृहस्पतिवार को इसकी आधिकारिक सूचना भी दे दी जाएगी। इसके साथ ही तीन बीटेक प्रोग्राम और पांच वर्षीय लॉ इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के पोर्टल भी जारी किये जाएंगे और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

उम्मीदवारों को कॉलेज और विभाग के चयन करने के बाद पंजीकरण के लिए समान्य , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस  छात्रों को 250 रूपए तथा अनुसूचित जाती – अनुसूचित जनजाति , पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 100 रूपए का शुल्क भरना होगा। खेल कोटे के लिए Delhi University में 100 रूपए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। पोर्टल पर पंजीकरण के लिए एक महीने की समय सीमा निर्धारित की गयी है जो की 25 मई को समाप्त हो जाएगी।

Delhi University के पीजी कोर्सेज और नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड में पिछले साल की तरह ही इस साल भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। एग्जाम में आये स्कोर के आधार पर ही दाखिला दिया जायेगा। इस प्रक्रिया का दूसरा चरण जून में शुरू किया जायेगा और उसी के तहत सीटों का आवंटन भी किया जायेगा।

इस बार Delhi University में पीजी कोर्सेज की संख्या 82 कर दी गयी है। यहाँ कुछ कोर्सेज की बढ़ोतरी की गयी है। पीजी कोर्सेज में इस बार एमए हिन्दू स्टडीज , एमए पब्लिक हेल्थ , एमए चाइनीज कोर्सेज , एमए कोरियन स्टडीज , और मास्टर इन फाइन आर्ट्स जैसे विषयों को शामिल कर दिया गया है। इस बार पीजी के लिए 13,500 सीट , बीटेक के लिए 120 सीट और पांच वर्षीय लॉ इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए 60 सीटों पर नामांकन लेगी।

हर प्रोग्राम के लिए सीटों का आवंटन दो श्रेणियों में :

Delhi University 2024

Delhi University के पीजी में नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी। पहली लिस्ट में मेरिट डीयू और बाहरी छात्रों के सीयूईटी के स्कोर के आधार पर संयुक्त मेरिट लिस्ट पर होगी। जबकि दूसरी मेरिट लिस्ट सिर्फ Delhi University के छात्रों के लिए जारी की जायेगी। यह प्रक्रिया अलग अलग कोर्सेज के लिए अलग से निर्धारित की जायेगी। यह सारी जानकारी छात्रों को अपने नामांकन में आसानी उपलब्ध कराएगी।

To know about the news Vicky Kaushal Movie Chawa , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/vicky-kaushal-2024

To know more about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/QyvX4rfxLSQ?si=dFcGYq8pdSEIMrVS

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *