Site icon Khabar Har Taraf

Gujarat University Vivaad : 7 अफगान स्टूडेंट्स को भारत छोड़ने का दिया आदेश

Gujarat University Vivaad : 7 अफगान स्टूडेंट्स को भारत छोड़ने का दिया आदेश

पिछले दिनों आयी एक न्यूज़ से हमें ये बात पता चली थी की Gujarat University के हॉस्टल में नमाज़ पढ़ने को लेकर कुछ छात्रों साथ मारपीट की गयी थी। अब ख़बरें आ रही हैं की Gujarat University यूनिवर्सिटी ने कहा की ये पूर्व छात्र हैं और अब उनकी यहाँ कोई जगह नहीं है। ये अलग अलग वजहें बताकर यूनिवर्सिटी कैंपस में रहते हैं। इसीलिए इन 7 छात्रों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।

क्या है मामला :

Gujarat University के  हॉस्टल में नमाज़ पढ़ने को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न  हो गया थे जिसकी वजह से कुछ विदेशी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया गया था। जैसा की हम जानते हैं की Gujarat University  में करीब 150 विदेशी छात्र पढाई करते हैं। पिछले महीने हॉस्टल में नमाज़ पढ़ने को लेकर कुछ विदेशी छात्रों के साथ मारपीट का मामल सामने आया था। इसी के तहत राज्य सरकार ने कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया था। पुलिस कमिश्नर ने विवादों का कारण बताया की हॉस्टल  में नमाज़ पढ़ने को लेकर झगड़ा हुआ था । यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के ब्लॉक A में 75 विदेशी छात्र रहते हैं।

जानकारी के अनुसार हॉस्टल के ब्लॉक A में रमजान की रात को 10;30 बजे तवारीह के दौरान कैंपस में छात्र नमाज़ पढ़ रहे थे। इसी दौरान बहार से करीब 25 लोग आये और उन्हें ऐसा करने से रोका। सामने ब्लॉक B से भी छात्र आ गए और इनलोगों की आपस में मारपीट , झगड़ा और तोड़फोड़ शुरू हो गयी। बाद में भीड़ बढ़ गयी और हमला कर दिया।

पूर्व छात्रों को रहने की अनुमति नहीं :

 

 

Gujarat University  के कुलपति नीरज ने बताया की इस विश्वविद्यालय में जो भी विदेशी छात्र पढाई कर रहे हैं , उनका बेहतरीन ढंग से ख्याल  रखा जाता है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार ये 7 छात्र अलग अलग कारण बताकर यूनिवर्सिटी में काफी समय से रहने की कोशिश कर रहे हैं। ये छात्र अब पूर्व छात्र की केटेगरी में आ चुके हैं , इसीलिए  इन्हे यहाँ रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसी वजह से उन्हें अपने देश  लौटने का आदेश दिया गया है , और इस बात की जानकारी उनके यानी अफगानिस्तान कोंसुलेंट को भी दे दी गयी है।

अफगानिस्तान कोंसुलेंट ने भी इन छात्रों को एग्जाम सहित सारे काम खत्म कर के वापस  देश लौटने को कहा है। पेपर और स्टम्पिंग जैसे कारणों का हवाला देते हुए ये छात्र Gujarat University  के छात्रावास में गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे , इसी बात को लेकर उनपर कार्यवाही की जा रही है।

To know about the topic Dolly Chaiwaala 2024 , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/dolly-chaiwaala-2024/

To know  more about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/lz7M6v5irFc?si=xlB034HDHp1jaI7-

 

 

 

 

Exit mobile version