Khabar Har Taraf

Latest updates about India

IIT JEE 2024
दैनिक समाचार

IIT JEE 2024 : सरकारी स्कूल से पढाई कर 99.36 परसेंटाइल के साथ कोचिंग इंस्टिट्यूट को दी मात

IIT JEE 2024 : सरकारी स्कूल से पढाई कर 99.36 परसेंटाइल के साथ कोचिंग इंस्टिट्यूट को दी मात

IIT JEE 2024

IIT JEE मेंस का रिजल्ट आ चुका है। जैसा की हम सब जानते हैं की की परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए  देश भर से विद्यार्थी अपने घर बार को छोड़ कर दूर कोचिंग के लिए चले जाते हैं। वहीँ राजस्थान के आशीष चौधरी ने सेल्फ स्टडी कर अपनी सफलता हासिल कर ली है और साथ ही साथ कोचिंग इंस्टिट्यूट से मदद लेने वालों के लिए एक प्रश्न चिन्ह भी खड़ा कर दिया है। 

गांव के स्कूल से IIT दिल्ली तक का सफर :

IIT JEE मेंस का रिजल्ट आ चुका है और 27 अप्रैल से JEE एडवांस के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। 26 मई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को दो शिफ्ट में लिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देश भर से 2.50 लाख रैंक वाले टॉप विद्यार्थी ही शामिल होंगे। इस एग्जाम में राजस्थान के अलवर के छोटे से स्कूल में पढ़ने वाला विद्यार्थी आशीष चौधरी भी शामिल होने जा रहा है। आशीष ने IIT JEE मेंस एग्जाम 99.36 परसेंटाइल के साथ पास कर एक मिसाल कायम कर दी है।

आशीष ने अलवर के स्वामी विवेकानंद सरकारी मॉडल स्कूल से पढाई की। आशीष के पिता का नाम हरभान सिंह है। वह एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी माँ वंदना देवी एक गृहणी हैं। आशीष की छोटी बहन का नाम अनु है , जो की 10th क्लास की छात्रा है। आशीष जब क्लास 6 में पढ़ते थे तभी उन्होंने IIT दिल्ली में पढ़ने का सपना देख लिया था। उसी वक़्त से आशीष अपने लक्ष्य को पाने की तैयारी में जुट गए थे। क्लास 10th में 94 परसेंट के साथ परीक्षा पास की और क्लास 12th में भी बेहतरीन मार्क्स आने की उम्मीद है।

आशीष ने बताया की कैसे उन्होंने बिना किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट की मदद के IIT मेंस तैयारी शुरू की। अपने पिता के गाइडेंस और स्कूल के शिक्षकों की मदद से उन्होंने अपनी तैयारी की। शिक्षक उनके कांसेप्ट को क्लियर करने में पूरी मदद करते थे। बाकी डाउट्स क्लियर करने में ऑनलाइन क्लासेस से उन्हें बहुत मदद मिली। इसके अलावा ऑनलाइन टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर खुद की परीक्षा ली और खुद को साबित भी किया। इसके बाद भी अगर समस्या आती थी तो स्कूल के शिक्षकों का सहयोग हमेशा बना रहा।

शिक्षा मंत्री ने भी फ़ोन पर दी बधाई :

IIT JEE 2024

आशीष की उपलब्धि पर राजस्थान प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फ़ोन कर के आशीष को बधाई और शुभकामनाएं दी। शिक्षा मंत्री ने कहा की आशीष की कामयाबी पुरे प्रदेश और देश के बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहेगी। उन्होंने आशीष के परिजनों से भी बात की और उन्हें भी बधाई दी और उनके बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की।आशीष ने कहा की उसने कभी नहीं सोचा था की उसके पास शिक्षा मंत्री का भी फ़ोन आ सकता है। पर मुझे बहुत ख़ुशी है की मेरे पास उनका फ़ोन आया।

आशीष फिलहाल अपने आगे की पढाई यानी JEE एडवांस की तैयारियों में लग गए है। इस परीक्षा में और भी बेहतर परिणाम आये इसके लिए हर संभव प्रयास में लग गए हैं। आशीष अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हैं। वह इस देश के हज़ारों लाखों विद्यार्थियों को ये सन्देश देते हैं की अपने जीवन में कोई न कोई अच्छा लक्ष्य जरूर निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए पुरे मन से , ईमानदारी से प्रयास जरूर करें।

आशीष ने IIT JEE मेंस में सफलता हासिल कर हर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक मिसाल कायम की है। वह हर एक स्टूडेंट जो सरकारी स्कूल के नाम से भागता है उसके लिए आशीष एक उदहारण बन चुके हैं। आशीष की तारीफ़ पुरे देश में हो रही है। साथ ही आशीष ने ये भी कर दिखाया है की आप बिना कोचिंग की मदद लिए भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं , बशर्ते की आप तैयारी पूरी लगन से करें। आशीष को आने वाली जिंदगी के लिए हमारी तरफ से भी शुभकामनाएं।

To know more about the news womans scheme 2024 , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/womans-scheme-2024/

To know about the news , refer to the link below –

https://www.aajtak.in/education/results/story/rajasthan-education-minister-madan-dilawar-congratulated-ashish-who-cleared-jee-mains-1930578-2024-04-28

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *