Site icon Khabar Har Taraf

Ishita Kishore 2024 : UPSC टॉपर को मिली जौनपुर में पहली पोस्टिंग

Ishita Kishore 2024 : UPSC टॉपर को मिली जौनपुर में पहली पोस्टिंग

यूपीएससी  टॉपर Ishita Kishore  ने अपने ट्रेनिंग पूरी कर ली है और अपनी पहली पोस्टिंग की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। आपको बताते चले की Ishita  Kishore ने 2022 की यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

कौन हैं इशिता किशोर :

Ishita Kishore के पिता संजय किशोर एक एयर फाॅर्स अफसर हैं , और माँ का नाम ज्योति किशोर है जो पेशे से एक शिक्षिका रह चुकी हैं। और इनका पूरा परिवार दिल्ली के ग्रेटर नॉएडा में रहता है। इशिता की पढाई की बात करें तो  उन्होंने साल 2014 में बाल भारती विद्यालय से अपनी 12 वी की परीक्षा पास की और श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स से डिग्री हासिल की। यूपीएससी परीक्षा के लिए ये इशिता ने तीसरा एटेम्पट लिया था जिसमे उन्होंने सफलता प्राप्त की।

Ishita Kishore  ने इस परीक्षा के परिणाम आने के बाद आज तक चैनल के साथ एक इंटरव्यू में कहा की मेरे आदर्श मेरे पिता रहे हैं। मैंने हमेशा उन्हें देश सेवा में तत्पर देखा है। उनको इस जज्बे के साथ अपने देश के लिए काम करते हुए देख कर बचपन से ही कहीं न कहीं मुझे भी इस बात का एहसास हो चूका था की मै भी ऐसा ही कोई काम करुँगी और देश की सेवा में हाज़िर रहूंगी।

आपको बताते चले की यूपीएससी  में आने से पहले इशिता एर्न्स्ट एंड यंग कंपनी के लिए एक रिस्क एनालिस्ट के तौर पे काम कर चुकी हैं। दो साल इस काम को करने के बाद उन्होंने ये काम छोड़ दिया। अपने एक इंटरव्यू में इशिता ने बताया की नौकरी छोड़ने के बाद उनके सामने एम बी ए  , मास्टर्स और सिविल सर्विस तीन विकल्प थे , जिसमे से सिविल सेवा को उन्होंने अपने लिए चुना।

जौनपुर से होगी सफर की शुरुआत :

यूपीएससी 2023  की परीक्षा में Ishita Kishore ने पुरे देश में पहला स्थान हासिल किया था.  इशिता ने अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपनी पहली पोस्टिंग जौनपुर जिले से अंडर ट्रेनिंग SDM  के रैंक सेअपने काम की शुरुआत करने जा रही हैं. वे जनपद प्रशिक्षण के लिए ज्वाइन कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डी . एस  मिश्रा से मुलाक़ात की।

डी . एस मिश्रा ने इशिता के साथ मुलाक़ात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा की 2023 की टॉपर और भारतीय प्रशसनिक सेवा के उत्तर प्रदेश संवर्ग की अधिकारी इशिता किशोर से आज अपने कार्यालय में मुलाक़ात का अवसर प्राप्त हुआ। इस नवयुवा अधिकारी का सीखकर लोक सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जिजीविषा एक शुभ संकेत है। इशिता जौनपुर में जनपद प्रशिक्षण के लिए ज्वाइन करने जा रही हैं। लोक सेवा हिट में उनके साथ विचारों का विस्तार से आदान प्रदान हुआ जो की काफी सकारात्मक रहा।

2023 में 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ था , जिसमे से टॉप 5 में से 4 देश की बेटियां रही हैं। अपने वैकल्पिक विषय में पोलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को रखा था।  इशिता ने महज 27 की उम्र में देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर युवाओं का हौसला बढ़ाया है और लाखों अभ्यर्थियों की रोल मॉडल बन चुकी हैं। आने वाले जीवन के लिए उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

To know about the topic Ishan Kishan 2024 , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/ishan-kishan/

To know about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/ppdqwa1FZsw?si=XdXv0ugCg4-N_TVP

Exit mobile version