Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Krrish 4
मनोरंजन

Krrish 4 : फाइटर के बाद ऋतिक रोशन की अगली ब्लॉकबस्टर मूवी

Krrish 4 : फाइटर के बाद ऋतिक रोशन की अगली ब्लॉकबस्टर मूवी

Krrish 4

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की अगली मूवी के सीकवल का एलान हो चूका है। ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर मूवी Krrish 4 के शूटिंग की तयारी पूरी कर ली गयी है। मीडिया में आ रही ख़बरों की माने तो ऋतिक की इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले भी ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद एक साथ काम कर चुके हैं।

मूवी से जुड़ी जानकारी :

जैसा की हम सब जानते हैं की ऋतिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन कलाकार हैं। इनकी ज्यादातर मूवीज सुपर डुपर हिट रहती हैं। ऐसे ही एक मूवी है जिसका नाम है krrish  , जिसके सारे सीकवल हिट रहे हैं। ऋतिक रोशन के सारे फैंस उनकी अगली मूवी Krrish 4 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। धीरे धीरे कर के फिल्म से जुड़ी कुछ कुछ जानकारियां रोज़ आना शुरू हो गयी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तरह तरह से फिल्मों की जानकारी साझा की जा रही है।

अगली जो जानकारी सामने आयी है उसे सुनकर ऋतिक रोशन के सारे फैंस खुशी से फुले नहीं समायेंगे। अगली जानकारी फिल्म के डायरेक्टर को ले कर आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के डायरेक्शन का कार्यभार डायरेक्टर सिद्दार्थ आनंद को सौंपी गयी है। ये सुनकर ऋतिक के फैंस की खुशी और दुगुनी हो जाएगी। ऋतिक और सिद्दार्थ पहले भी साथ में कई मूवीज में काम कर चुके हैं और फिल्में सुपर हिट रही हैं।

ऋतिक और सिद्दार्थ ने साथ में मूवी बैंग – बैंग , वॉर और फाइटर किया है , जिसमे वॉर और फाइटर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और फिल्म ने करोड़ो का बिज़नेस भी किया। दर्शक इस उम्मीद में हैं की पिछली फिल्मों की तरह ही ऋतिक की Krrish 4 भी सुपर हिट साबित होगी। ऋतिक किसी भी कैरैक्टर में जान फूँक देते हैं। दर्शक ऋतिक की फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं।दर्शक एक बार फिर ऋतिक को सुपर हीरो के किरदार में देखने को बेताब हैं।

फिल्म के निर्माता Krrish 4 की कहानी को शानदार बनाना चाहते हैं इसीलिए इसकी कहानी को फाइनल रूप देने में थोड़ा वक़्त लग रहा है। इससे पहले साल 2003 में मूवी का पहला भाग कोई मिल गया आयी थी , जिसमे प्रीटी ज़िंटा मुख्य भूमिका में थी। दूसरा भाग 2006 में आयी थी , जिसका नाम Krrish  रखा गया था। इसमें प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में नज़र आयी थी। इसके काफी सालों बाद 2013 में इसका तीसरा भाग आया था , जिसमे कंगना रनौत ने हीरोइन का किरदार प्ले किया था।

वॉर 2 की शूटिंग में हैं व्यस्त :

Krrish 4

फिलहाल ऋतिक अपनी दूसरी मूवी वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही साथ ऋतिक अपने पिता राकेश रोशन से मिलकर फिल्म की कहानी पर भी काम कर रहे हैं। दोनों चाहते हैं की इस साल की गर्मी तक फिल्म की कहानी पूरी कर ली जाए ताकि कहानी के प्रारूप को साल के अंतिम तक फाइनल कर दिया जाए। अभी ऋतिक अपनी फिल्म वॉर 2 को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

Krrish 4 में हीरोइन के किरदार को लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं आयी है। लेकिन ये तय है की ऋतिक रोशन और सिद्दार्थ आनंद की जोड़ी अपनी पहले की कुछ फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी धूम मचाने को तैयार है। वैसे Krrish 4 की कहानी दर्शकों के दिल में इस बार कितनी जगह बना पाएगी , ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा।

To know about the news Stress And Anxiety , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/stress-and-anxiety/

To know more about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/UsGTZw70uW0?si=TVbkrSyS2Y1kK0BI

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *