Mayank Yadav Fastest Bowler : दुनिया के बल्लेबाज़ों को रुलाएगा
इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) 2024 सीजन में Mayank Yadav Fastest Bowler के रूप में उभरें हैं। शनिवार को लख़नऊ सुपर जॉइंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनो से हराया। इसी मैच से बॉलर Mayank Yadav ने अपना डेब्यू मैच खेलते हुए अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के पसीने छुड़ा दिए। Mayank Yadav की तेज़ रफ़्तार और शानदार बॉलिंग को देखकर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ भी उनके कायल हो गए और उन्होंने Mayank Yadav की जमकर तारीफ़ की।
राशिद लतीफ़ का बयान :
21 साल के Mayank Yadav फास्टेस्ट बॉलर के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग में अपने डेब्यू के साथ अन्य क्रिकेटर्स के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। अपनी तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ी से उन्होंने पंजाब किंग्स (PKBS) के पसीने छुड़ा दिए , उनकी शानदार , तेज़ गेंदबाज़ी से प्रभावित पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने कहा की निकट भविष्य में मयंक अगर इसी फॉर्म में खेलते रहे तो ये दुनिया के सारे बल्लेबाज़ों को रुलाएगा।
आईपीएल में अपने मैच में मयंक ने 3 विकेट ले कर , लखनऊ में शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स को (LSG ) को 21 रनो से विजेता बना दिया । इस मैच में मयंक ने 150 से 155 की स्पीड से गेंदबाज़ी कर के पंजाब किंग्स को पानी पिला दिया।
Mayank Yadav ने पंजाब किंग्स के जॉनी बेअरिस्टो , जितेश शर्मा , प्रभसिमरण सिंह जैसे अनुभवी और अच्छे बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदबाज़ी से निशाना बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। उनकी इसी पारी से राशिद लतीफ़ उनके मुरीद हो गए हैं।
राशिद ने कहा की अगर मयंक थोड़ी सी और जान लगाएंगे तो बहुत दूर तक जायेंगे। यूटूयूब चैनल ‘ कट बिहाइंड ‘ को दिए गए एक इंटरव्यू में राशिद ने कहा की मयंक का एक्शन काफी स्मूथ है जो की 155 की स्पीड में मेन्टेन करना आसान नहीं होता है। थोड़ा खाना खाएंगे और थोड़ी जान लगाएंगे तो काफी दूर तक जाएंगे। उनकी रफ़्तार और एक्यूरेसी काफी स्ट्रॉग है जो की क्रिकेट जगत में एक डेडली कॉम्बिनेशन माना जाता है।
ये डेडली बाउंसर काफी खतरनाक कॉम्बिनेशन होता है। अगर वह थोड़ा सा अपने योर्कर पर धयान देते है तो लोग उनके बारे लम्बे समय तक करेंगे। मयंक के एक्शन को देखकर इस बात की काफी संभावना है , की वह चाहे तो अपनी रफ़्तार अभी भी और बढ़ा सकते हैं। भारतीय टीम को बहुत बधाइयाँ की उनकी टीम एक नया स्टार मिल गया है।
क्या कहते हैं मयंक :
अभी के मौजूदा आईपीएल में मयंक ने पंजाब की पारी के 12वे ओवर में 155.8 किलोमीटर की रफ़्तार से बॉल डाली जो की इस सीजन की सबसे तेज़ गेंद रही। मयंक दिल्ली के रहने वाले हैं और इस बारे ने उनका कहना है की स्पीड मुझे बचपन से ही रोमांचित करती है , फिर चाहे वह क्रिकेट हो फिर सामान्य जीवन। बचपन से ही मुझे जेट विमान पसंद था और मैं इससे प्रेरणा लेता था। राकेट की स्पीड हो या फिर सुपर बाइक की , इनकी स्पीड मेर अंदर हमेशा रोमांच और उत्साह पैदा करती थी।
Mayank Yadav ने बताया की मुश्ताक़ अली ( घरेलु टी 20 ) के दौरा उन्होंने 155 किलो मीटर की स्पीड से बॉलिंग की है , पर इस सीजन आईपीएल में 156 की स्पीड उनकी सबसे तेज़ गेन रही। इससे पहले उन्होंने इतनी तेज़ गेंद कभी नहीं फेंकी। आपको ये बताते चले की इससे पहले भी लखनऊ फ्रेंचीसे ने 2022 में आईपीएल के लिए मयंक यादव का चुनाव किया था , पर उस वक़्त अपनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारन मयंक एक भी मैच खेल पाने में असमर्थ रहे थे।
Mayank Yadav अपनी बॉलिंग स्पीड से दुनिया की नज़रों में तो आ ही चुके हैं , जल्द ही वह अपनी अच्छी फॉर्म के साथ क्रिकेट जगत में अपनी पैठ बनाते हुए भी दिखाई देंगे। Mayank Yadav को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
To know about the topic movie no entry 2 , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/movie-no-entry-2-2024/