Mumbai Coastal Road 2024 : मुंबई को नयी सौगात
महाराष्ट्र के मुंबई में रहने वाले लोगों को अटल सेतु के बाद अब Mumbai Coastal Road की सौगात मिली है। Mumbai Coastal Road का पहला फेज आम जनता के लिए खोल दिया गया है। महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने मुंबई कोस्टल रोड का उदघाटन 11 मार्च 2024 को किया। इस परियोजना के पूरा होने से उत्तर से दक्षिण मुंबई की दुरी 8 मिनट में पूरी कर ली जाएगी।
Mumbai Coastal Road के बारे में :
Mumbai Coastal Road के 10.5 किलोमीटर लम्बे रास्ते से वाहन चालक वर्ली सी फेस , हाजी अली मोड़ और अमर संस मोड़ की तरफ से प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद वे मरीन लाइन से आगे निकल पाएंगे। Mumbai Coastal Road का पहला फेस खुलने से मरीन ड्राइव जाने वाले लोगों को आसानी होगी। इस परियोजना पर 13 अक्टूबर 2018 से काम शुरू हुआ था। Mumbai Coastal Road की कुल लम्बाई 29.80 किलोमीटर है। कोस्टल रोड की पूरी योजना मरीन ड्राइव से लेकर मीरा भायंदर तक है। पहले इस दुरी को तय करने में चालीस मिनट का वक्त लगता था जिसके पूरा होने के बाद सिर्फ 9 मिनट का समय लगेगा।
निर्धारित प्रवेश :
इस कोस्टल रोड पर पैदल यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया गया है। वाहन चालक माधव ठाकरे जंक्शन , अमर संस गार्डन या रजनी पटेल जंक्शन से अंदर प्रवेश कर सकते हैं। उदघाटन के समय चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल हुए। उदघाटन के बाद चीफ मिनिस्टर और अन्य नेताओं ने “बेस्ट” की इलेक्ट्रिक बस और एक विंटेज कार वैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस प्रोजेक्ट के तहत 175 एकड़ इलाके में हरियाली विकिसित की जाएगी मुंबई को 300 एकड़ का एक सेंट्रल पार्क भी मिलेगा।
धर्मवीर संभाजी महाराज कोस्टल रोड :
12,721 करोड़ रूपए की लागत से बनी इस महत्वकांची प्रोजेक्ट पर जोर – शोर से काम चालू है। चीफ मिनिस्टर शिंदे ने बताया की इस सड़क का नाम “धर्मवीर संभाजी महाराज कोस्टल रोड” रखा गया है। कोस्टल रोड के पास वर्ली में संभाजी महाराज के एक प्रतिमा भी पहचान के रूप में लगायी जाएगी। चीफ मिनिस्टर ने कहा की आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर इस सड़क को बनाया गया है और यह सड़क अपने आप में इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है।
उनके अनुसार इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को मई में पूरा कर लिया जायेगा और इससे आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। दूसरा प्रजेक्ट 53 किलोमीटर लम्बी सड़क का है , यह सड़क बांद्रा – वर्ली सी लिंक को दहिसर से जोड़ने का काम करेगी। इस सड़क के बन जाने से ईंधन हुए समय की बचत तो होगी ही , साथ ही प्रदूषण भी काम होगा।
स्पीड लिमिट :
मुंबई कोस्टल रोड पर आप 80 किलोमीटर की स्पीड से वाहन चला सकते हैं । कुछ वाहनों को इस रोड के लिए प्रतिबंधित किया गया है। सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए कोस्टल रोड पर दो पहिया , तीन पहिया , साईकिल , ट्रेक्टर , मिक्सर , ट्रेलर , और डियांग वाहन आदि को एंट्री नहीं दी गयी है। गाड़ियों की स्पीड पे नज़र रखने के लिए यहाँ ट्रैफिक मैनेजमेंट कण्ट्रोल सिस्टम लगाया गया है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा की कोस्टल रोड के शुरू होने से ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।
To know about Ranbir Kapoor New Movie Ramayana , refer to the link below –
To know more about this topic , refer to the link below –
https://youtu.be/OtQOaYqhw7k?si=MC8TJbnvKYlIY-kj
https://youtu.be/xxvATTRX1xY?si=_SzM5XR19DcdgU2I
https://youtu.be/Gs4nQilKoQc?si=JXe39TGpVa2uwrZm
1 COMMENTS