Site icon Khabar Har Taraf

Patna Shukla Trailer : रवीना टंडन शानदार भूमिका में

Patna Shukla Trailer : रवीना टंडन शानदार भूमिका में

बॉलीवुड  की दुनिया में आज एक नयी मूवी का ट्रेलर लांच किया गया है, जिसक नाम है Patna Shukla, जिसमे बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने एक वकील की भूमिका निभाई है। Patna Shukla नामक फिल्म में वकील की भूमिका में रवीना टंडन हैं, जिसका नाम तनवी है जो की एक हाउस वाइफ है।

फिल्म के बारे में :

रविवार को रवीना टंडन की फिल्म Patna Shukla का टीज़र release कर  दिया गया था , जिसने दर्शेकों की उत्सुकता को पहले से हीं बढ़ा दिया था, और आज करीब 1 मिनट 54 सेकेंड के ट्रेलर ने हर तरफ तहलका मचा दिया है। Patna Shukla  के ट्रेलर में दिखाया गया है की आज हमारे देश में बिहार, यू पी जैसे जगहों पर कैसे अच्छे और मेहनती स्टूडेंट के मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं जो उनके भविष्य को अंधरे में धकेल देते हैं।

साथ हीं साथ मूवी में एक ओर दिखाया गया है की एक महिला जिसे उसके घर वाले भी यह आम औरत समझते हैं , कैसे समय आने पर खुद को चंडी के रूप में भी बदल सकती है।अगर औरत ठान ले तो सबकुछ कर सकती है।

वकील की भूमिका में रवीना :

इस फिल्म की कहानी एक औरत के इर्द गिर्द घूमती है। यह औरत जिसका नाम तनवी है जो वकील तो है पर एक आम घरेलु महिला है। तनवी के पति को भी लगता है की उसकी पत्नी वकील तो है, पर खाना बहुत अच्छा बनाती है और इसके अलावा वह बस एफिडेविड वैगरह बना सकती है। ऐसे माहौल में रहते हुए तनवी खुद को भी वैसा हीं समझने लगती  है।

ऐसे हीं दिन बीतते रहते हैं की अचानक एक दिन कोई उसके पास आता है और तनवी से अपना केस लड़ने को कहता है। वह कहती है की उसके एग्जाम काफी अच्छे गए हैं पर नंबर काम आये हैं। वह चाहती है की उसके पवेर की रीचेकिंग हो। ये मामला शुरुआत में सुनने में काफी छोटा लगता है, पर जैसे जैसे केस आगे बढ़ता है पता चलता है की ऐसे कई अच्छे स्टूडेंट्स के मार्क्स की बलि चढ़ी है। आगे इस बात का खुलासा होता है की यह एक बहुत बड़ा स्कैम  है जिसमे पॉलिटिशंस की पूरी मिलीभगत है।

फेमस डायलाग :

रवीना यानी की तनवी इस केस को जान जोखिम में दाल कर लड़ती है। लेकिन वह ठान लेती है की उस लड़की को इन्साफ दिलवाना हीं है। इस केस की वजह से तनवी के पति की नौकरी चली जाती है, उसका घर तोड़ दिया जाता है, लेकिन वह हार नहीं मानती न हीं पीछे हटती है। इस फिल्म में रवीना का एक फेमस डायलाग आ रहा है जिसमे वह कह रही हैं, दुनिया के अँधेरे में सूरज मैं अपना हूँ,main पटना हूँ।

सलमान ने शेयर किया :

Patna Shukla अरबाज़ खान की प्रोडक्शन में बनी है। इस फिल्म में सतीश कौशिक, मानव विज, चन्दन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुस्ख़ा कौशिक जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म disney+ hotstar पर 29 मार्च को realease किया गया जायेगा। फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है की, रोल नंबर स्कैम केस  है जिनका अगला, स्वागत करो रवीना टंडन का Patna Shukla के रूप में। @DisneyPlus HS per .

रवीना की  आने  वाली  फिल्मों  की  बात  करें  तो  विनॉय गाँधी  की घुड़चढ़ी और फिल्म वेलकम टू जंगल लाइन में है, जिसमे उनके शानदार अभिनय को देखने का मौका फिर से मिलेगा। फिलहाल तो रवीना Patna Shukla से धूम मचाने आ रहीं हैं। 

To know about Holi 2024, refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/author/khabarhartaraf-com/

To know about this news, refer to the link below –

https://youtu.be/wd_ainYKVdw?si=GSdSrKr8bk0WdGGz

 

 

Exit mobile version