Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Ranbir Kapoor
मनोरंजन

Ranbir Kapoor Ki Ramayana 2024 : फँसी कानूनी पचड़े में , Cancel हुई मूवी

Ranbir Kapoor Ki Ramayana : फँसी कानूनी पचड़े में , Cancel हुई मूवी

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor स्टारर मूवी रामायण  जिसका इंतज़ार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे है , एक नयी मुसीबत में पड़ गयी है। मूवी क़ानूनी पचड़े में फंसती हुई नज़र आ रही है। Ranbir Kapoor की मच अवेटेड मूवी रामायण से जुड़े हुए पूर्व प्रोडक्टशन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स ने मूवी के इन्टलेक्टुअल प्रॉपर्टी राइट्स और रिसर्च  मटेरियल के उपयोग के सम्बन्ध में लीगल नोटिस जारी कर जवाब माँगा है।

लीगल नोटिस ने मचाया बवाल :

Ranbir Kapoor  की आने वाली मूवी भारतीय महाकाव्य रामायण को आधार मानकर बनायीं जा रही है , जिसमे ranbir  भगवन राम का रोले प्ले करते नज़र आएंगे। इनके साथ मूवी में माता सीता का किरदार निभाते साउथ की सुपर स्टार एक्ट्रेस सई पल्लवी दिखाई देंगी। मूवी के निर्माता नितेश तिवारी हैं और इसके सह निर्माता ‘ केजीऑफ ‘ मूवी के स्टार यश का नाम आ रहा है। मूवी हर दिन किसी न किसी मुश्किल का सामना कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म के सेट से  मूवी के हीरो Ranbir Kapoor और एक्ट्रेस सई पल्लवी का लुक को भी ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।

अभी मूवी अपने इस समस्या का समाधान कर ही रही थी की इसके साथ एक पास एक नयी और बड़ी समस्या आ कर कड़ी हो गयी है। बताया जा रहा है की इन्टलेक्टुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर विवाद हो जाने के कारण इस मूवी के पूर्व प्रोडक्शन हाउस ने क़ानूनी पेंच में फंसा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मूवी रामायण के पहले के प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी नए प्रोडक्शन हाउस प्राइम फोकस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ  क़ानूनी विवाद शुरू कर चुकी है।

प्रोडक्शन हाउस नहीं हटेगी पीछे :

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर आ रही है की , पूर्व प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एल एल पी ने ये दवा किया है रामायण प्रोजेक्ट से जुड़े सारे लीगल राइट्स अभी उनके पास हैं और और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजी लिमिटेड या किसी भी अन्य प्रोडक्शन हाउस द्वारा किसी भी तरह से इस मूवी से जुड़े स्क्रिप्ट और मटेरियल पर कोई अधिकार नहीं है।

अगर कोई भी प्रोडक्शन हाउस मूवी रामायण से जुडी स्क्रिप्ट या कोई भी मटेरियल इस्तेमाल करते है तोह ये हमारा कॉपीराइट का उल्लंघन होगा। इस पर किसी भी दूसरे प्रोडक्शन हाउस का कोई भी स्वामित्व नहीं है।मणि कंट्रोल के मुताबिक दोनों प्रोडक्शन हाउस के बीच प्रोजेक्ट रामायण के टाइटल  के अधिकारों को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने अप्रैल 2024 में इस पर बात शुरू की थी। लेकिन इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी राइट्स के साथ पैसों को लेकर बातचीत फ़ैल रही थी।

अगर इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं , तो हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए क़ानूनी रास्ते अपनाएंगे। लीगल नोटिस जारी कर दिया गया है। अब इस क़ानूनी दाव पेंच में फँस चुकी प्रोजेक्ट मूवी रामायण समय पर पूरी हो पाएगी या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। मूवी के डायरेक्टर नितेश तिवारी का भी इस मामले पर किसी तरह का बयान अभी तक नहीं आया है। मूवी के सह निर्माता के गए ऑफ स्टार यश भी इस बारे में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। आगे मूवी रामायण से सम्बंधित किसी भी न्यूज़ का हमारे दर्शक इंतज़ार करते दिख रहे हैं।

To know about the news Covishield Side Effects 2024 , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/covishield-side-effects-2024/

T o know more about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/elBFZ9WKwTk?si=ccdrnxMYIRHxvqhk

https://youtu.be/CSrlKlRX7Io?si=u8l5fg6JF9TNesga

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *