Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Shahid Kapoor 2024
मनोरंजन

Shahid Kapoor 2024 : फर्ज़ी 2 के काम में फंसे शाहिद , जारी हुई वीडियो

Shahid Kapoor 2024 : फर्ज़ी 2 के काम में फंसे शाहिद , जारी हुई वीडियो

Shahid Kapoor  के बारे में नयी खबर आ रही है की फ़र्ज़ी 2 में काम कर रहे हैं। मेकर्स ने एक नयी वीडियो जारी कर के इस बात की जानकारी दी है। Shahid Kapoor  एक साल पहले OTT पर अपना डेब्यू कर चुके हैं और अब निर्माताओं ने फ़र्ज़ी 2 की एक क्लिप जारी कर दी है। उनका कहना है की शाहिद एक नयी योजना के साथ आ रहे हैं।

Shahid Kapoor 2024

फर्ज़ी 2 का ऐलान :

बॉलीवुड अभिनेता Shahid Kapoor ने वेब सीरीज फ़र्ज़ी से OTT  पर अपना डेब्यू किया था , जो की Shahid Kapoor की OTT पर धमाकेदार एंट्री साबित हुई। ये न सिर्फ Shahid Kapoor  के लिए वरदान साबित हुई , बल्कि सबसे ज्यादा देखि जाने वाली वेब सीरीज बन गयी। OTT पर काम किये हुए करीब एक साल बीत चुके हैं और अब मेकर्स ने एक क्लिप जारी की है , जिससे शाहिद के प्रशंसकों का उत्साह काफी बढ़ गया है। इस क्लिप को देखर इस बात का अंदाज़ लगाया जा सकता है की Shahid  Kapoor अपनी अगली OTT रिलीज़ को शानदार बनाने के लिए नयी योजना के साथ आ रहे हैं।

निर्माता इस वेब सीरीज को जबरदस्त बनाने के लिए काफी प्रयासरत हैं। फ़र्ज़ी के पहले सीजन में Shahid Kapoor  को एक नए लुक में पेश किया गया था। अब निर्माताओं ने जो वीडियो जारी की है उसमे शाहिद के अलग लुक को दिखाया गया है। फ़र्ज़ी 2 का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। जारी किये गए वीडियो के क्लिप में शाहिद को सनी नाम के किरदार में दिखाया जा रहा है , जी किसी योजना को बनाने में लगा हुआ है। शाहिद के साथ इस वेब सीरीज में भुवन अरोड़ा भी हैं , जो उसके दोस्त फ़िरोज़  के किरदार में उनका साथ देते हुए दिखाई देंगे।

वीडियो को साझा करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा है की फर्ज़ी सनी नयी योजना के साथ वापस आ गया है। शाहिद के वीडियो क्लिप में दिखाया जा रहा है की वह अपनी नयी योजना के तहत एक कंटेनर को समुद्र के तल पर गिरा देता है। इस काम को करते हुए उनका अपने दोस्त फ़िरोज़ के साथ एक नोकझोंक भी दिखाया गया है। मूवी में सनी और फ़िरोज़ की झड़प को लोगों ने काफी पसंद किया था , जो इस सीरीज में भी दर्शेकों का मनोरंजन करेगी। ये क्लिप फ़र्ज़ी 2 के अगले भाग का संकेत है , जिसमे शाहिद फिर से धमाका करने को तैयार हैं। 1.55 मिनट की यह क्लिप आपको इस सीरीज को देखने के लिए मजबूर करती है।

दर्शेकों को है इंतज़ार :

Shahid Kapoor 2024

पिछले साल फ़र्ज़ी के पहले भाग की सीरीज फरवरी 2023 में आयी थी। इसे राज और डीके ने बनाया था , जिससे शाहिद ने OTT पर डेब्यू किया था। शो के रिलीज़ होते ही ये सुपर हिट हो गयी थी। पहले सीजन में Shahid kapoor  के अलावा भुवन अरोड़ा , राशि खन्ना , विजय सेतुपति , अमोल पालेकर , कुबरा सैत , रेजिना कैसेंड्रा , जाकिर हुसैन , काब्या थापर , के के मेनन , उदय महेश , लोकेश मित्तल , नीलेश दिवेकर , गोविन्द पांडेय और मनोज बाजपेई जैसे कलाकारों का जलवा दिखा था।

आने वाली वेब सीरीज फर्ज़ी 2 , जो की जल्द ही रिलीज़ की जायेगी , आने से पहले ही दर्शेकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। चुकी पहला भाग काफी एंटरटेनिंग और सफल था, तो इस सीरीज के साथ भी दर्शेकों को काफी उमीदें हैं। लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। उनका कहना है की शहीद को एक बार फिर से फ़र्ज़ी काम करते हुए देखना मज़ेदार होगा। आशा की जा रही है की ओट वेब सीरीज पर फ़र्ज़ी काम करते हुए शाहिद कपूर एक बार फिर से पहले की तरह अपना जलवा बिखेरने में कामयाब होंगे।

To know about the news Ladli Laxmi Yojna 2024 , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/ladli-laxmi-yojna-2024/

To know more about this news , refer to the link below –

https://youtu.be/rcQ_xZdzPBc?si=rQ944eahmTnsMl4J

 

 

 

 

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *