Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Shahrukh Khan Movie Don 2
मनोरंजन

Shahrukh Khan Movie Don 2 : पाकिस्तानी एक्टर अली खान का फीस को लेकर बड़ा बयान

Shahrukh Khan Movie डॉन 2 : पाकिस्तानी एक्टर अली खान का फीस को लेकर बड़ा बयान

Shahrukh Khan Movie Don 2

Shahrukh Khan Movie Don 2 एक सुपरहिट मूवी रह चुकी है , जिसमे पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने भी एक अहम रोल निभाया था। बॉलीवुड में Shahrukh Khan Movie Don 2 में काम के बाद फीस को लेकर अली खान ने बड़ा बयान दे दिया है। वहीँ पाकिस्तानी इंडस्ट्री को लेकर भी कुछ हैरत की बातें सुनने को आयी हैं।

शाहरुख़ ने फिर जीता दिल :

शाहरुख़ खान का नाम जब किसी बात से जुड़ता है तो हमें किसी भी शानदार रिएक्शन की ही आशा होती है। अभी हाल ही में एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट जिसे वहां के एक फेमस यूटूबर पेश करते हैं , काफी वायरल हो रहा है। असल में बात ये है की इस पॉडकास्ट में इस बार पाकिस्तान के जाने माने एक्टर अली खान का बयान चर्चा में  है। अली खान जो की सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं।

अली खान ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मो में काम किया है। जल्द ही ये पाकिस्तानी एक्टर बॉलीवुड की फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ उनकी मूवी तेहरान में नज़र आने वाले हैं। इससे पहले अली खान Shahrukh Khan Movie Don 2 में काम कर के नाम कमा चुके हैं। नादिर अली के पॉडकास्ट से अली खान का बड़ा बयान सामने आया है जिसे सुनकर आप अपने देश भारत पर गर्व करेंगे।

अली खान ने कहा की Shahrukh Khan Movie Don 2 में काम करना बहुत सुकून भरा था। काम तो बेहतरीन तरीके से होता ही था , साथ ही फीस के लिए भी कभी किसी को बोलने की जरुरत नहीं पड़ी। कुछ पैसे साइनिंग अमाउंट के तौर पर मिल गए और बाकी आपके काम के पुरे होने के साथ समय समय पर दे दिए जाते थे। जो पैसे बच जाते थे वह फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले फाइनल डबिंग आदि काम पूरा होने पर चूका दिए जाते थे। बॉलीवुड में काम करना मेरे लिए बहुत सम्मानजनक अनुभव रहा।

पाकिस्तानी फकीर बना देते हैं :

Shahrukh Khan Movie Don 2

वहीँ बात करें पाकिस्तानी प्रोड्यूसर्स की तो इनकी मूवीज में काम करने के बाद आपको फीस के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ता है। आपको उन्हें बार बार फ़ोन कर के उनसे पैसों के लिए बोलना पड़ता है । पैसे आसानी से आपको मिलते भी नहीं है। आपको एक फकीर की तरह का एहसास कार्य जाता है। अपनी मेहनत के पैसे के लिए आपको अलग से मेहनत करनी पड़ती है। बहुत बार ऐसी परिस्थिति पैदा की जाती है , की अपने ही पैसे मांगने पर आपको ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है।

आपको काम मिलना बंद हो सकता है। बहुत बार फीस छोड़नी पड़ती है। पाकिस्तान में आपको वह इज़्ज़त नहीं मिलती जो आपको इंडिया में काम करने पर दी जाती है। नादिर अली ने पूछा की आपको Shahrukh Khan Movie Don 2 के लिए कितनी फीस मिली थी , जिसे सुनकर अली खान ने जवाब दिया की फीस कितनी मिली ये तो नहीं बता सकता पर इतना समझ लीजिये की पाकिस्तान में एक दिन के काम के लिए अगर आपको 1 लाख मिलते हैं तो बॉलीवुड में उसी काम के लिए आपको 3 से 4 लाख मिलते हैं।

शाहरुख़ खान के साथ ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की भी काफी तारीफ़ की। अली खान ने कहा की बॉलीवुड के लोग काफी मेहनत करते हैं और दिल से काफी खूबसूरत होते हैं। उनके साथ काम करना अपने आप में काफी कुछ सीखने वाला होता है।

To know about the topic , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/srk-sunil-narine-2024/

To know more about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/1gzwjoZ033Y?si=ZWoOLvDjmRhfx_mv

 

 

 

 

 

 

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *