Site icon Khabar Har Taraf

Summer Vacation Ideas 2024 : बनाएं बच्चों के लिए रोमांचक गर्मी की छुट्टियाँ

Summer Vacation Ideas 2024 : बनाएं बच्चों के लिए रोमांचक गर्मी की छुट्टियाँ

 

गर्मियों का सीजन आ चुका है और बच्चों के लिए इसका सीधा मतलब है उनका Summer Vacation , क्योंकि ये काफी लम्बी छुट्टियां होती हैं। बच्चों के माता पिता को इस बात की चिंता हो रही है की बच्चों को मोबाइल से कैसे दूर रखा जाए और उनकी छुट्टिओं को मज़ेदार और अर्थपूर्ण कैसे बनाया जाए। बच्चों को कुछ नया सिखने के लिए प्रेरित कर सकें ताकि छुट्टियां शिक्षाप्रद भी हो और मज़ेदार भी।

बच्चों को नयी चीज़ सिखने का मौका दे :

बच्चों की गर्मी की छुट्टियां पुरे साल में होने वाली सबसे लम्बी छुट्टियां होती हैं। बच्चे इन छुट्टियों में पड़ही से किसी भी तरह का नाता नहीं रखना चाहते हैं। ऐसे में माता पिता के पास सबसे बड़ी समस्या होती है बच्चों की इन छुट्टियों का सही  उपयोग करना ताकि बच्चे कुछ नया सीख कर जीवन में उसे उपयोग में ला सकें। ऐसे में आप उन्हें कुछ नया करने , नया सीखने , नया सोचने और नयी जगह घूमने और कुछ मनपसद चीज़ें करने का अवसर दे सकती हैं।

बच्चों की ऐसी बहुत सारी हॉबीज होती हैं जिसके लिए उन्हें पुरे साल बिलकुल समय नहीं मिलता। Summer Vacation ही वह टाइम है जब बच्चे इन हॉबीज को आगे बढ़ा सकते हैं। कोई ख़ास स्किल हो तो उसे सीख सकते हैं।आइये जानते हैं ऐसे ही ऐसे ही कुछ ख़ास Summer Vacation आइडियाज को जिस पर हमें जरूर ध्यान देना चाहिए। ऐसी कई चीज़ें है जो हम बच्चों के लिए कर सकते हैं , नयी चीज़ों में उनकी जिज्ञासा बढ़ा सकते हैं।

समर कैंप है अच्छा ऑप्शन :

आज के दौर में इस बात में कोई दो मत नहीं है की Summer Vacation का स्वरुप बदल चुका है। आज सिर्फ घूमना फिरना या होम वर्क तक ही ये सीमित नहीं रह गया है। बच्चे आजकल जल्दी बोर हो जाते हैं। Summer Camp  में एक ही जगह  माता पिता से दूर बच्चों को अकेले रहने , अपनी छोटी चीज़ों को खुद करने , अपनी चीज़ों का ख्याल खुद रखने , हॉबी क्लासेज , स्किल बेस्ड वर्कशॉप आदि से बच्चों में को कई फायदे होते हैं। उनकी सोच का दायरा भी बढ़ता है। उन्हें चीज़ों को देखने का नया नज़रियाँ मिलता है।

उनकी कला को निखारें :

बच्चों को उनकी रूचि क हिसाब से एक्टिविटीज के लिए क्लासेज दिला सकती हैं। इसके लिए डांस , पेंटिंग , स्केटिंग क्लासेज के साथ साथ टेनिस क्लासेज आदि ऐसे कई ऑप्शन्स हैं जिनके लिए बच्चों को प्रेरित किया जा सकता है। बच्चे थिएटर , पॉटरी , स्विमिंग , बास्केटबॉल , म्यूजिक से लेकर कई भाषाएं और स्टोरी टेलिंग जैसे कलाओं में माहिर बन सकते हैं। फोटोग्राफी जैसे चीज़ें भी है , जिसके लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती हैं,

नेचर कैंप और वर्कशॉप :

इसमें कोई शक नहीं है की बदलती जीवन शैली और बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने बच्चों को मानसिक स्तर पर भी काफी परेशान कर दिया है। बच्चे अपनी जड़ो से भी दूर हो रहे हैं। प्रकृति के अनंत सौंदर्य से भी अनभिज्ञ हैं। उनके लिए इतनी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं की वह धूल , मिटटी जैसे देसी खेल काम ही खेल पाते हैं। न ही गर्मी बर्दाश्त करते हैं न छोटी छोटी परेशानियां।

इस Summer Vacation बच्चों को गार्डनिंग का महत्व सामने उसे करते हुए बताएं। उन्हें फूल , पत्तियों की खूबसूरती को महसूस करना सिखाएं। उन्हें नेचर कैंप और वर्कशॉप में दाल सकती हैं , जहाँ वह खुद फसल उगाना  , रोपना , पेड़ या पहाड़ों पर चढ़ना , पक्षियों से  बातें करना , उनके चहचहाने को एन्जॉय करना सीखते हैं। कैंप में नेचर के बीच बोन फायर के साथ डांस आदि करते हैं और बहुत से मानसिक विकारों को खुद से दूर रखने का भी हुनर सीखते हैं।

डायरी लेखन के लिए प्रेरित करें :

प्रसिद्ध समाज सेविका और लेखिका सुधा मूर्ति लका कहना है की बचपन से ही एप जीवन में होने वाली छोटी मोती घटनाओं को डायरी में लिखने की आदत डालनी चाहिए। ये आदत खुद बी खुद आपके लेखन कला को विक्षित कर देगी। कुछ नया सृजन करने की कला विक्षित होगी। आज के समय में बच्चों को जयादा समय नहीं मिल पाटा , पर Summer Vacation वह वक़्त है जब बच्चे डायरी लेखन के जरिये इन कामों को कर सकते हैं। बच्चे अपने विचारों को सही तरीके से एक्सप्रेस करना भी सिख सकते हैं।

डायरी लेखन न सिर्फ बच्चों को तनाव मुक्त रखता है , बल्कि नए आइडियाज और लेखन कला को सही दिशा भी देता है। बच्चीं को ऐसे उदहारण दीजिये जिससे वह इन कामों के लिए प्रेरित हो सकें। जैसे की उन्हें बताएं की कैसे बचपन की ये डायरी लेखन की छोटी आदत ने सुधा मूर्ति और हैरी पॉटर लिखने वाली जे के रोलिंग जैसे लेखिकाओं को जन्म दिया है।

बच्चों को इस Summer Vacation जिंदगी को समझने का एक नया नजरिया दीजिये उन्हें खेल खेल में अपनी कला को निखारने का मौका दे साथ साथ ये सिखाएं की जिंदगी में तनाव मुक्त कैसे रहा जा सकता है। जीवन को हंसी खुशी के साथ बिताने के लिए अच्छी आदतों में व्यस्त रहे।

To know about the news Malaika Arora Ki Khubsurat Skin , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/malaika-arora-ki-khubsurt-skin/

To know more about this  news , refer to the link below –

https://youtu.be/kCi6m2QIHuk?si=i0o4Oicq6zd5hYK0

Exit mobile version