Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Surya Kumar Yadav 2024
खेल

Surya Kumar Yadav 2024 : इंडिया के लिए साबित हो सकते हैं X फैक्टर

Surya Kumar Yadav 2024 : इंडिया के लिए साबित हो सकते हैं X फैक्टर

Surya Kumar Yadav 2024

इंडियन क्रिकेट टीम के नया स्टार क्रिकेटर अपना दम ख़म दिखा रहा है , जिसका नाम है Surya Kumar Yadav  , जो आने वाले जून महीने में T20 वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह बना चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने T20 वर्ल्ड कप के लिए एक खिलाड़ी का नाम लिया है जो की इस टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकता है।

युवराज सिंह ने किया एलान :

T20 वर्ल्ड कप के लिए लोगों के बीच हाइप बनी हुई है। आये दिन नयी नयी खबरें हमारी उत्सुकता को बढ़ाने का काम करती हैं। आईसीसी से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक खिलाडी के ऊपर काफी विश्वास बनाये रखा है। उनका कहना है की कोहली या रोहित नहीं बल्कि ये खिलाडी आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए X फैक्टर साबित हो सकता है। इस खिलाडी की T20 वर्ल्ड कप मैच जिताने में अहम भुमिका हो सकती है। युवराज इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नज़र आ रहे हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी शानदार बैटिंग से लोगों का दिल और मैच हमेशा से जितने में कामयाब रहे हैं। हमें इन खिलाडियों के बारे में ज्यादा बात करना भी जरुरी नहीं लगता। पर हर बार किसी मैच को जितने के लिए किन्ही एक दो खिलाडियों के ऊपर सारा दारोमदार नहीं डाला जा सकता। इस बार युवराज सिंह की नज़र इंडियन टीम में अपनी ख़ास जगह बना चुके खिलाडी Surya Kumar Yadav पर टिकी हुई है। युवराज का कहना है की Surya Kumar Yadav  इस बार T20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के लिए X फैक्टर (T20 World Cup 2024 X Factor ) साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें – युवराज सिंह की भविष्यवाणी , कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी T20 वर्ल्ड कप 2024 में 

https://khabarhartaraf.com/yuvraj-singh-2024/

सूर्य कुमार यादव पे टिकी निगाहें :

Surya Kumar Yadav 2024

युवराज सिंह इंडियन क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ी रह चुके हैं। ऐसे में उनका किसी यंग खिलाड़ी के लिए इस तरह का बयान आना चर्चा का विषय बना हुआ है। युवराज सिंह के अनुसार Surya Kumar Yadav आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया टीम की तरफ से एक अहम बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं। युवी का मानना है की Surya Kumar Yadav  में वह दमखम है की वह चाहे तो  15 गेंद खेलकर भी मैच का पास पलट सकते हैं। सूर्य की बैटिंग लाइन इतनी अच्छी है की अगर वह इस मैच को अपना बेस्ट देते हैं तो टी 20 वर्ल्ड कप का मैच अपने खेल के दम पर जिताने की क्षमता रखते हैं।

आपको बताते चले की इससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम ने 2007 में सिर्फ एक बार T20 वर्ल्ड कप जीता है। वह मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। उस मैच में भी युवराज सिंह की शानदार बैटिंग की वजह से ही जीत मिली थी। युवी ने स्टुवर्ड ब्रैड की तरफ से डाले गए  6 गेंद में 6 छक्के जड़ कर शानदार बैटिंग की थी और मैच जिताया था , जिसे लोग आज तक नहीं भूल पाएं हैं। युवी ने 12 गेंद पर अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया था। अब नज़रें आने वाले T20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा की इंडियन टीम का प्रदर्शन कैसा होगा ख़ास कर सूर्य कुमार यादव इंडियन टीम के लिए क्या कमाल दिखा पाते हैं। वह युवराज सिंह की अपेक्षाओं पर खरा उतारते हैं या नहीं।

To know about the topic Health Tips For Healthy Life , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/health-tips-for-healthy-life-2024/

To know more about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/YGLVpBTEvks?si=dfQcHyxDvSQKh0z1

 

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *