T20 World Cup 2024 : हार्दिक और जडेजा पर लटक रही तलवार
जून 2024 में शुरू होने वाले T20 World Cup में इंडिया की टीम में कौन कौन होंगे यह देखने भी दिलचस्प रहेगा। फिलहाल लोगों की नज़र इस बार के आलराउंडर पर लगी हुई है।
हार्दिक और जडेजा नहीं हैं फॉर्म में :
अभी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 चल रहा है , इसके खत्म होने के बाद जून 2024 में T20 World Cup की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में इस बात की काफी चर्चा हो रही है की इस बार टीम में किस आलराउंडर की जगह बनेगी। कहा जा रहा है की इस बारआईपीएल 2024 में खिलाड़ियों का उनके फॉर्म को देखते हुए चुनाव होगा। अगर ऐसा होता है की खिलाड़ियों को उनके फॉर्म के हिसाब से सेलेक्ट किया जायेगा तो इस बात की बहुत संभावना है की धोनी के शागिर्द कहे जाने वाले हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा शायद टीम में अपनी जगह न बना पाएं।
T20 World कप के इस सीजन को देखा जाए तो हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और उनका प्रदर्शन काफी बुरा रहा है। रविंद्र जडेजा की बात करें तो उनका खेल फिर भी ठीक ठाक रहा है लेकिन हार्दिक पंड्या न तो बल्लेबाज़ी से और न ही गेंदबाज़ी से ही किसी भी तरह का कमाल कर पाए हैं। इस सीजन में वह दोनों तरह से फ्लॉप रहे हैं।
वहीँ दूसरी तरफ देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने वाले शिवम् दुबे एक ऑलराउंडर साबित हो चुके हैं। आईपीएल के सीजन 2024 में शिवम् दुबे एक बेहतरीन फॉर्म में हैं और बल्लेबाज़ी हो या फील्डिंग , दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर टीम का सिलेक्शन अच्छे फॉर्म को देखते हुए किया जाता है तो शिवम् दुबे T20 World Cup में एक प्रबल दावेदार हो सकते हैं। शिवम् एक आलराउंडर हैं।
शानदार प्रदर्शन कर रहे शिवम् दुबे :
बात करें शिवम् दुबे की तो तो आईपीएल 2024 के इस सीजन में उन्होंने करीब 8 मैच खेल लिए हैं। इन 8 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए शिवम् ने 51.83 की औसत से 169.95 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बना लिए हैं। इस दौरान शिवम् ने तीन अर्धशतक भी बनाये हैं। हालाँकि शिवम् ने अभी तक गेंदबाज़ी नहीं की है। ऐसे में गेंदबाज़ी न करना शिवम् के लिए नेगेटिव पॉइंट बन सकता है। शिवम् को बॉलिंग में भी हाथ आजमाने की जरुरत है।
फँस सकते हैं हार्दिक और जडेजा :
बात करते हैं इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या की तो उनका स्कोर देखा जाए तो उन्होंने भी 8 मैच खेले हैं , जिनमे उनका बैटिंग में हाई स्कोर 39 रनों का रहा है जो की काफी बुरा है। इनके अलावा उनकी 4 पारियां ऐसे रही जिसमे हार्दिक ने 15 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया। इसके बाद बॉलिंग भी कुछ ख़ास कमाल के साथ नहीं कर पाएं। बॉलिंग भी लगातार न करके बीच बीच में छोड़ दिया। जब बॉलिंग में हाथ आजमाया तो भी प्रदर्शन बुरा ही रहा है।
बात करते हैं अगले बल्लेबाज़ की जिनका नाम है रविंद्र जडेजा। रविंद्र भी इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ों में से एक हैं। जडेजा भी इस सीजन में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से बस एक अर्धशतक ही लगा है। उन्होंने भी 8 मैच खेले हैं , जिसमे बॉलिंग के द्वारा सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए हैं। बैटिंग भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और ज्यादातर पारियों में छोटे छोटे स्कोर ही बना पाएं।
अब आगे देखना होगा की ये दोनों खिलाड़ी इस साल के T20 World Cup में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं , या फिर अच्छे फॉर्म के साथ शिवम् दुबे ये बाज़ी मार ले जाते हैं। फिलहाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।
To know more about the news Delhi University 2024 , refer to the link below-
https://khabarhartaraf.com/delhi-university-2024/
To know more about the news , refer to the link below –
https://youtu.be/9IHnOZXZbaE?si=P7VhvJ9B_s8GFVYZ