Site icon Khabar Har Taraf

Vicky Kaushal 2024 : छावा मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में

Vicky Kaushal 2024 : छावा मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल मे

छावा मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में Vicky Kaushal  , जहाँ से लीक हुआ उनका लुक।

ऐसा आये दिन होता है किसी मूवी में ख़ास किरदार निभा रहे सितारें जितना भी अपने लुक को सीक्रेट रखने की कोशिश करते हैं , किसी न किसी तरीके से लुक को लीक कर ही दिया जाता है। ऐसा ही कुछ Vicky Kaushal की मूवी ‘ छावा ‘ में उनके किरदार के लुक के साथ हुआ। असल में मूवी छावा में Vicky Kaushal छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले करते हुए नज़र आएंगे।

जब भी कोई फिल्मी सितारा किसी मूवी में नए किरदार को निभाता है तो उस किरदार में खुद को इतना ढाल देता है की उन्हें वाकई में पहचानना मुश्किल हो जाता है , ऐसा ही कुछ Vicky Kaushal के छावा मूवी के लुक को देख कर लगा। एक्टर को छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में पहचान पाना मुश्किल था। वह इस किरदार में काफी जंच रहे थे।

लीक हुआ विक्की का संभाजी लुक :

Vicky कौशल एक बेहतरीन एक्टर हैं , और किसी भी किरदार को बेतरीन तरीके से निभाने की काबिलियत भी रखते हैं। एक्टर खुद को किरदार में ऐसे ढालते हैं की उन्हें उससे अलग देख पाना मुश्किल हो जाता है। फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए विक्की दिखाई देंगे। शूटिंग के दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें   सामने आयी है जिसे ट्विटर यानी X पर एक फैन पेज ने शेयर किया है।

तस्वीरों में Vicky Kaushal को लम्बी दाढ़ी मूछों और लम्बे बालों के लुक में देखा जा सकता है जहाँ बालों में ऊपर भगवन शिव की तरह एक जटा बनी हुई दिख रही है। उनके आधे बाल खुले हैं और जटा में रुद्राक्ष की माला लपेटी हुई है। माथे पर सफ़ेद चन्दन से त्रिपुण्ड बना हुआ है और कानो में भारी कुण्डल भी दिख रहे हैं। गले में रुद्राक्ष की माला और छोटी सीपियों की भी माला दिखाई दे रही है।

उनके कपड़े देख कर लगता है किसी ऋषि मुनि की भेष भूषा दी गयी है। कपड़े बिल्कुल सिंपल हैं और लुक को काफी जमीनी रखा गया है ताकि दर्शक आराम से इस किरदार के साथ खुद को रिलेट कर सकें। जाहिर सी बात है की विक्की के किरदार पर काफी मेहनत की गयी है और लोग भी इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।

विक्की के साथ होंगी रश्मिका :

इस ऐतिहासिक ड्रामा मूवी छावा को डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर डायरेक्ट करेंगे। कहानी छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी होगी , जो की छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। इस मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोंसले का किरदार साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना निभा रही हैं। दोनों की साथ में ये पहली   मूवी है। इससे पहले दोनों एक साथ एक विज्ञापन में नज़र आये थे।

हाल ही अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करने के बाद रश्मिका ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमे उन्होंने विक्की की काफी तारीफें की थी। साथ ही डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर का भी शुक्रिया अदा किया था। ‘ छावा ‘ को  प्रोडूसर दिनेश विजान अपने बैनर मैडोक्स फिल्म्स के अंडर बना रहे हैं। फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा  Vicky Kaushal को मूवी बैड न्यूज़ और भंसाली की मूवी लव एंड वॉर में देखा जाएगा।

To know about the topic viral news 2024 , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/viral-news/

To know more about this news , refer to the link below –

https://youtu.be/pvn3ImmxuG0?si=Ku-cBrBaIkjBxDaj 

Exit mobile version