You Tuber Manish Kashyap : फर्जी वीडियो मामला फर्जी निकला , हो गए जेल से बरी
हाल फिलहाल में बीजेपी ज्वाइन कर नेता बने You Tuber Manish Kashyap फर्जी वीडियो मामले में ठोस सबूतों के अभाव में जेल से बरी कर दिए गए हैं। कोर्ट से इतनी बड़ी राहत मिलने के बाद वह काफी खुश हैं।
क्या था मामला जिसमे फंसे थे You Tuber Manish Kashyap :
You Tuber Manish kashyap पुरे 9 महीने के बाद जेल से रिहा कर दिए गए हैं। वो पटना के बेउर जेल में बंद थे। आज उनकी रिहाई का समाचार सुनते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक बेउर जेल के बाहर उनका इंतज़ार करते दिखाई दिए। मनीष कश्यप के बाहर आते ही उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत जोर शोर से किया। बाहर आते ही You Tuber Manish Kashyap ने बिहार सरकार पर फिर से हमला बोल दिया है।
दरअसल तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट एक वीडियो को You Tuber Manish Kashyap ने अपने आधिकारिक चैनल से शेयर किया था , जो की उस वक़्त काफी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद तामिलनाडु पुलिस ने इसे फर्जी बताते हुए मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया था। मनीष के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही की गयी थी। इसके अलावा बिहार पुलिस ने भी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के आधार पर मनीष के खिलाफ इसी मामले की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी।
पुलिस द्वारा दबाव बनाने के बाद मनीष अंडरग्राउंड हो गए थे। इसके बाद जब बेतिया पुलिस ने मनीष के घर की कुर्की शुरू कर दी तब इससे आहत होकर मनीष ने स्थानीय थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। EOU टीम ने मनीष से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया। इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने ने बिहार के पटना शहर पहुँच कर 30 मार्च 2023 को ट्रांजिट रिमांड पर मनीष को अपने साथ ले गयी। इसके बाद करीब 9 महीने मनीष के जेल में ही कटे।
6 मामले दर्ज थे मनीष कश्यप के खिलाफ :
अपने केस में राहत पाने के लिए You Tuber Manish Kashyap ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहां तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट ने एनएसए हटाने से इंकार किया और अपनी दलीलें भी पेश की। हालाँकि मनीष को वहां से राहत मिल गयी थी। बिहार के बेतिया में मनीष के खिलाफ 7 मामले दर्ज थे , वही तमिलनाडु में करीब 6 मामले उनके खिलाफ दर्ज थे।
बिहार मामले में भाजपा विधायक के साथ मारपीट और जान से मार देने की धमकी और एक बैंक मैनेजर के साथ भी मारपीट का आरोप दर्ज था। सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद मनीष को तमिलनाडु के जेल में नहीं जाना पड़ा था और उन्हें पटना के बेउर जेल में रखा गया। तमिलनाडु के मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की गयी।
बीजेपी में शामिल हो गए मनीष कश्यप :
फिलहाल You Tuber Manish Kashyap राहत में हैं। खुद को सन ऑफ़ बिहार कहने वाले मनीष कश्यप ने हाल ही में 25 अप्रैल को बीजेपी ज्वाइन किया है। मनोज तिवारी ने अपनी देख रेख में मनीष को दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलवाई है। इससे पहले मनीष पश्चिमी चम्पारण से निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ना चाहते थे और इसके लिए वहां से प्रचार का काम भी शुरू कर दिया था। पर अब चुकी उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है तो बीजेपी के लिए प्रचार प्रसार का काम भी शुरू कर दिया है।
आपको बता दे की इससे पहले भी वह बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं , पर इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अभी You Tuber Manish Kashyap अपने जीवन के सबसे मुश्किल भरे दौर से बाहर आ चुके हैं। जेल से उन्हें रिहाई मिल चुकी है और वे काफी राहत महसूस कर रहे हैं। आगे उनके कदम किस तरफ बढ़ते हैं , ये देखना दिलचस्प होगा।
To know about the news Kaan Film Festival 2024 , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/kaan-film-festival-2024/
To know more about this news , refer to the link below –
https://youtu.be/qPrUQ8i552w?si=FSkMgQ19wu6qWK3V