YouTuber Elvish Yadav : एक बार फिर विवादों में
YouTuber Elvish Yadav जो की हरियाणा गुरुग्राम के एक जाने माने you tuber हैं, एक बार फिर से एक विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं। अभी अभी आयी एक खबर के अनुसार YouTuber Elvish यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 में फिर दर्ज की गयी है। YouTuber Elvish Yadav खिलाफ एक अन्य YouTuber Maxtern ने मारपीट का आरोपी लगाया है। YouTuber Elvish Yadav के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, और धारा 506 के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है। Maxtern ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखने की कोशिश की है। अपना एक वीडियो शेयर कतरे हुए Maxtern ने बताया की एलवीश ने उन्हें मारा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
Social Media Pe वीडियो :
इस वीडियो में देखा जा सकता है Elvish Yadav काफी लोगों के साथ आते हैं और Maxtern के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं। YouTuber Elvish Yadav को वीडियो में आते हुए देखा जा सकता है, वह आते हीं Maxtern से गाडी में बैठने को कहते हैं । Elvish कहते हैं की मैं तुमसे हाथ मिलाने नहीं आया हूँ, सीधा मरने आया हूँ, इसके बाद Elvish Yadav, Maxtern को चाटें मारने लगता है और दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है। हाथपाई काफी बढ़ जाती है और इस दौरान Elvish Yadav की टी शर्ट भी फट जाती है। Elvish ने कहा की सॉरी बोल और Maxtern सॉरी बोलने से मना कर देते हैं।
Munnavar को ले कर झगड़ा :
इस झगड़े का कारण सामने आ गया है। सबसे पहले Maxtren ने Elvish Yadav और munnavar fharuki के साथ वीडियो शेयर कर उन्हें दोगला कहा था। इसी पर Elvish Yadav ने एक Twit भी किया था की भाई तू दिल्ली में रहता है तो सोचा तुझे दिल्ली याद दिला दूँ। इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया जिसके बाद मामला और बिगड़ता चला गया । वीडियो में Maxtern भी गुहार लगाते हुए नज़र आ रहे हैं की पैसे के दम पर FIR बदलवाई भी जा सकती है और मामले को रफा दफा किया जा सकता है। इस वीडियो को एक हिडन कैमरा के साथ कैप्चर किया गया है।
YouTuber Elvish Yadav इससे पहले भी snakes से बने नशे को बेचने के विवाद में फँस चुके हैं, हालाँकि वह फिलहाल इस परेशानी से तो बाहर हैं पर ये देखना काफी दिलचस्प होगा की इस मारपीट वाले वीडियो के कारण जो मामले फिर उनपे दर्ज हुए हैं , उससे वह कैसे बहार निकल पाते हैं। वैसे एलवीश यादव का विवादों से नाता धीरे धीरे गहराता जा रहा है।