Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Basket Ball Player
दैनिक समाचार

Basket Ball Player : 84 की उम्र में सोशल मीडिया स्टार

Basket Ball Player : 84 की उम्र में सोशल मीडिया स्टार

Basket Ball Player

 

कैनेडा की 84 साल की शर्ली सिम्पसन इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बनी हुई हैं। जहां इस उम्र में लोग ठीक से चल फिर नहीं पाते, वहीं शर्ली सिम्पसन बिना किसी परेशानी और रुकावट के बास्केटबॉल खेल रही हैं।जीवन में अगर आपको किसी काम को करने की इच्छा होती है तो कोई भी रुकावट आपके आगे नहीं आ सकती।

मन में अगर हौसला होता है तो आगे वाला रास्ता भी आपके सामने घुटने टेक देता है। ऐसा ही एक किस्सा देखने को मिला है कैनेडा की 84 साल की महिला के साथ, जो उम्र को मात देते हुए किसी परेशानी के बिना बास्केटबॉल खेल कर एक नया उदाहरण सेट कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर महिला का बास्केटबॉल खेलने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आप व महिला के जज्बे को सलाम किए बिना नहीं रह सकते। कैनेडा की रहने वाली शर्ली सिम्पसन इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बनी हुई हैं। बास्केटबॉल खेलना और उससे पहले उन्हें एक्सरसाइज करते हुए विदित किया जा सकता है।

 Users ने लगाई तारीफों की झड़ी :

Basket Ball Player

84 साल की शर्ली 4 बच्चों की माँ हैं, 14 बच्चों की दादी और 10 बच्चों की पर दादी हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी शर्ली सिम्पसन का खेल को लेकर जुनून कम नहीं हुआ है।वायरल हो रहे वीडियो को Instagram पर @courtcandyofficial नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अब तक करीब 53 हजार लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है – “Women’s National Basketball Association” को वीडियो में टैग करके पूछा है – “कहाँ हो आप?” इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है – “दादी तो काफी टैलेंटेड लग रही हैं।” एक ने लिखा है – “किसकी जगह लेंगी दादी?” एक ने लिखा है – “इनके घुटने तो मेरे घुटनों से भी अच्छे हैं।

आयु मायने नहीं रखती, बल्कि आप अपने जुनून और आत्मबल के दम पर जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। यह बात शर्ली सिम्पसन ने 84 की उम्र में साबित कर दिखाया है कि – “Age Is Just a Number”.

To know about Yuzvendra Chahal and Geeta Phogat , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/yuzvendra-chahal/

To know more about this topic , refer to the link below –

https://youtu.be/WPw_3-I2-Ao?si=KXEp6bQRWJKdaaBL

 

 

 

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *