Bihar DELED Exam 2024 : दोनों तिथियों के एग्जाम स्थगित , नोटिस जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से सत्र 2024-26 में Bihar DELED Exam में एडमिशन के लिए 30 और 31 मार्च 2024 को होने वाली सीबीटी यानी कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा रद्द कर दी है। इन दो तिथियों के लिए बोर्ड आगे अपडेट कर जानकारी साझा करेगा।
बिहार DELED एग्जाम 2024 पोस्टपोनड :
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB ) ने Bihar DELED Exam सत्र 2024 – 26 में एडमिशन के लिए 30 और 31 मार्च को होने वाली सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित एग्जाम को स्थगित कर दिया है। जबकि 1 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक निर्धारित प्रवेश परीक्षा अपने शेड्यूल टाइम पर ही होगी। बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की परीक्षा अपरिहार्य करने से स्थगित कर दी गयी है। अप्रैल में होने वाले एग्जाम के लिए परिक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
इस बार Bihar DELED Exam के एग्जाम के लिए रिकॉर्ड 6 लाख , 81 हज़ार , 982 आवेदन आये हैं। 9 जिलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। पटना में सबसे अधिक 36 केंद्रों पर परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 30 मार्च से 28 अप्रैल का समय तय किया गया था। परीक्षा पटना , भोजपुर , भागलपुर , छपरा , सिवान , दरभंगा , गया , मुजफ्फरपुर, और पूर्णिया में में होनी तय की गयी है।
11 अप्रैल (ईद) , 17 अप्रैल (रामनवमी ) , 19 अप्रैल ( लोक सभा चुनाव का प्रताम चरण ) तथा ( 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण ) होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है। लोकसभा चुनाव की तिथि 19 अप्रैल को होने के कारन गया जिले में 16 से 21 अप्रैल के बिच तय किये गए केंद्रों पर परीक्षा नहीं होगी। जिन परिक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकरअपना एडमिट कार्ड डाउनलोड के सकते हैं।
बिहार डीएलएड एग्जाम क्या है :
Bihar DELED Exam उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है जो सरकारी या निजी डीएलएड कॉलेज में प्रवेश लेने चाहते हैं। डीएलएड ( Diploma in Elementary Education ) एक दो साल का डिप्लोमा कोर्स है जो उम्मीदवारों को प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनाने के लिए तैयार करता है। इस परीक्षा में हिंदी , अंग्रेजी , सामान्य ज्ञान , शिक्षा शास्त्र और बाल मनोविज्ञान आदि से सवाल पूछे जाते हैं तथा परीक्षा की अवधी 2 घंटे 30 मिनट की होती है।
To know about the topic Gold Silver Price Today 2024 , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/gold-silver-price-today-2024/
To know more about the news , refer to the link below –
https://www.youtube.com/live/-K9JEIocscw?si=R8o0SotDkGVGdnf6
1 COMMENTS