Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Divya Dutta
मनोरंजन

Divya Dutta 2024 : जब इंडियन टीम से मिलकर हुई निराश

Divya दत्ता 2024 : जब इंडियन टीम से मिलकर हुई निराश

Divya Dutta

यह बात तब की है जब किसी ऐड की शूटिंग के लिए Divya Dutta  को इंडियन टीम  से मिलना था , पर इंडियन टीम के ठंढे रिएक्शन से Divya Dutta  काफी निराश हो गयी थी। हरभजन सिंह ने आकर माहौल बदला।

दिव्या का उतरा चेहरा :

हमारे देश की आम जनता हो या फिर कोई फिल्म स्टार , खेलों में उनकी ख़ास दिलचस्पी होती है। पर बात अगर क्रिकेट की ही तो बात हीं कुछ और हो जाती है। क्रिकेटर्स से मिलना उनसे बातें करना हमारे लिए एक सपने को जीने जैसा होता है। क्रिकेट का क्रेज भारत के हर तबके में कूट कूट के भरा है। ऐसे में किसी को भी अगर पूरी टीम से मिलने का मौका मिल जाए तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता।

ऐसा ही एक मौका हमारी बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा Divya Dutta  को भी मिला। उन्हें इंडियन टीम के साथ एक ऐड सूट करने का मौका मिला था। दिव्या दत्ता की एक्ससिटेमेंट की कोई सीमा नहीं थी। दिव्या दत्ता इंडियन टीम से मिलने पहुँचती हैं। दिव्या ने लल्लन टॉप के साथ इंटरव्यू में इस घटना का जिगरा करते हुए बताया की सूट मुंबई में था , और दिव्या दत्ता से कहा गया था की सूट में आपको सभी क्रिकेटर्स को एक एक सेब पास करना है, जैसे उन्हें बॉल कैच करवाया रहे हों।

दिव्या इस बात से काफी खुश थी उन्हें किसी एक खिलाडी नहीं बल्कि पूरी  टीम के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। मामला एक ऐड सूट का था जिसे जाने माने डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा डायरेक्ट करने वाले थे। राकेश के साथ Divya Dutta  ने उनकी फिल्मों भाग मिल्खा भाग और दिल्ली 6 में कमाल का काम कर चुकी थी। शूटिंग के दौरान जब दिव्या उन खिलाडियों से मिली तो उनका ठंढा रिएक्शन देख दिव्या का चेहरा उतर गया। 

बकौल दिव्या शूट पर पहुँच कर दिव्या ने सबको बड़े जोश के साथ हेलो कहा  , मगर उधर से पलट के वैसे एनर्जी नहीं आयी। सब एकदम सख्त अंदाज़ में हाथ बांधे खड़े रहे। मैं बड़ी निराश होकर वापस आ गयी। 

हरभजन सिंह ने बदला माहौल :

Divya Dutta

मेरा  उतरा हुआ चेहरा राकेश मेहरा ने नोटिस कर लिया और मुझसे इसका कारण पूछा। मैंने बताया की खिलाडियों ने उनके हेलो का जवाब बहुत ठंडे तरीके से दिया। ये सुनकर राकेश जी हॅसने लगे और शॉट लेने चले गए। इसके बाद उन्होंने हरभजन सिंह के कान में जाकर धीरे से कुछ कहा।

Divya Dutta ने बताया की इसके कुछ देर बाद हीं अचानक उनकी वैनिटी का दरवाजा जोर जोर से पीटा जाने लगा। दिव्या ने काफी डरते डरते दरवाजा खोला, उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उनसे कोई गलती हो गयी है। दरवाजे पर हरभजन सिंह थे , उन्होंने कहा की आपने बताया नहीं की आप शहीद ऐ मोहब्बत वाले हो। उसके बाद सब एक एक कर के मिलने आये। मैंने कहा यार यही रिस्पांस तो चाहिए था।

कभी कभी Divya Dutta जैसे बड़े लोगों के साथ भी हो जाता है जब उन्हें भी दूसरों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता , पर डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ मिलकर मामले को अपनी सूझ बुझ से अच्छी तरह संभाल लिया।

To know about Petrol-Diesel Price Today , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/petrol-diesel-price/

To know more about this topic , refer to the links below –

https://youtu.be/DI6ACb3eztc?si=rkMk8SJFo5xz2hFK

https://youtu.be/HlrXiNR9BLo?si=dRO_XD4QSYwujVFj

https://youtu.be/Q_zQEOGRGrk?si=x1KIiIiNiqnqhHof

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *