Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Dolly Chaiwaala 2024
मनोरंजन

Dolly Chaiwaala 2024 : लैम्बर्गिनी कार की सवारी करते आये नज़र

Dolly Chaiwaala 2024 : लैम्बर्गिनी कार की सवारी करते आये नज़र

Dolly Chaiwaala 2024

Dolly Chaiwaala आज किसी परिचय के मोहताज़  नहीं हैं। अपने लुक हुए अनोखे चाय बनाने के अंदाज़ से वह काफी मशहूर हैं और हाल हीं के एक वायरल वीडियो में वह एक शख्श के साथ लैम्बोर्गिनी कार की सवारी करते नज़र आ रहे हैं।

डॉली चायवाला वायरल वीडियो :

जैसा की हम सब जानते हैं की Dolly Chaiwaala  नागपुर के रहने वाले हैं और वहीँ अपने अनोखे अंदाज़ में चाय बनाने का काम करते हैं। इनके चाय बनाने के अनोखे अंदाज़ के कारण लोग इन्हे सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद करते हैं। अपने चाय बनाने के इसी अनोखे अंदाज़ की वजह से Dolly Chaiwaala  आज सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता बटोर रहे हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही बिल गेट्स को उनकी चाय की दूकान पे चाय का मज़ा लेते देखा गया और ये वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल भी हो गया। बड़ा पाव गर्ल और Dolly Chaiwaala  का एनकाउंटर वीडियो भी वायरल हुआ था। दूर दूर से फ़ूड व्लॉगर Dolly Chaiwaala  के साथ वीडियो बनाते और शेयर करते अक्सर दिखाई देते हैं।

हाल ही में Dolly Chaiwaala  ने लम्बोर्गिनी सुपर कार के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा का विषय बना दिया है। चुकी लम्बोर्गिनी कोई आम कार नहीं है , बल्कि एक सुपर कार है और आम आदमी की पंहुच के बाहर है। पोस्ट को माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म X @ RVCJ_FB नाम के पेज पर शेयर किया गया है।

पोस्ट पर लोग अपने अपने तरीके से कमेंट भी कर रहे हैं । जैसे कुछ लोगों ने लिखा है , अब से चाय ही बेचीं जाए वहीँ किसी और ने लिखा है , मुझे भी चायवाला बनना है।

लम्बोर्गिनी के साथ फोटो :

 

Dolly Chaiwaale  के साथ वीडियो में हम देख सकते हैं की , डॉली उस कार में किसी आदमी के साथ बैठे हैं और काफी स्टाइल से उसे चलते हुए दिखयी पड़ रहे हैं। वीडियो को dolly _ ki_tapri_nagpur instagram  के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया गया है। लोग अभी इस बात की कयास ही लगा रहे हैं की Dolly  Chaiwaala  ने चाय बेच कर क्या इस लम्बोर्गिनी कार को खरीद लिया है या फिर उस कार की साथ सिर्फ फोटो और वीडियो ऐसे ही डाला है। इस बात की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है की डॉली चाय वाले की ये कार अपनी है या नहीं। पर लम्बोर्गिनी कार के साथ स्वैग में उसे ड्राइव करते हुए वीडियो और फोटो को लोगों का काफी प्यार जरूर मिल रहा है।

अंदाज़े चाय :

Dolly Chaiwaala

Dolly Chaiwaala  शायद इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं की किसी आम काम को भी सिर्फ होने अंदाज़ से किस तरह ख़ास बनाया जा सकता है और उससे कमाई ही नहीं , बल्कि नाम भी बनाया जा सकता है। चाय बेचने को सिर्फ अपने अंदाज़ से उन्होंने बिल गेट्स जैसे लोगों का भी धयान अपनी तरफ खिंचा है। अपने हैरस्टीले , चमकीले कपडे पहनाने के तरीके , आँखों पे चश्मे और रंगीला अंदाज़ उन्हें भीड़ में भी अलग झाड़ा कर देती है। उस पर से वह साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के स्टाइल में चाय बनाते है , जो की बिल्कुल यूनिक स्टाइल है।

एक यूजर ने लिखा है की पढाई लिखे से विश्वास उठ गया है। लोग तरह तरह से Dolly Chaiwaala  के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

To know about the topic byjus ravindran 2024 , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/byjus-ravindran-2024-

%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0/

To know about the news , refer to the link below –

https://youtube.com/shorts/cmu37RaFjvA?si=dcIe4ZCf923Ycs2c

 

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *