Gold Loan Alert 2024 : सोने के बदले मिलने वाले कर्ज से सावधान
Gold Loan Alert : आरबीआई की जांच से एक नयी खबर सामने आ रही है की जो लोग गोल्ड लोन ले रहे हैं वह इस बात से अनजान हैं की उनके सोने की कीमत कम आंकी जा रही थी ताकि लोग उस लोन को चूका पाने में सक्षम न हों।
जांच से नयी बात पता चली :
आपलोगों को बताते चले की हाल हीं में हुए जांच के आधार पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने IIFL फाइनेंस पर सख्ती करते हुए गोल्ड के बदले मिलने वाले कर्ज के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है। वित्त मंत्रालय ने भी अन्य दूसरे बैंकों द्वारा इस मामले में की जा रही अनियमितताओं पर सावधानी बरतने का आदेश जारी किया है। क्यूंकि गोल्ड की कीमत कम आंकी जा रही है , जिससे ग्राहक लोन न चूका पाए। इस परिस्थिति का लाभ उठाकर उस लोन की नीलामी की जा सके।
इन सभी कार्यों को करते हुए Gold Loan देते समय सारे नियम कानून का उलंघन किया जा रहा है। Gold लोन लेने की जल्दी में ग्राहक भी अपने गोल्ड की वैल्यूएशन को पता नहीं करते हैं। जबकि हमें सबसे पहले अपने गोल्ड की वैल्यूएशन पता करनी चाहिए।
गोल्ड लोन का कारोबार :
भारत जैसे देश में जहाँ गोल्ड से लोगों की आस्था और प्रतिष्ठा जुडी होती है। Gold Loan लोगों की अंतिम आशा होती है जब कहीं कोई और रास्ता नहीं दिखता। यहाँ इसी भावना का लोग फायदा उठाने की कोशिश करते रहते हैं। भारत में Gold Loan का बाजार करीब 6 लाख करोड़ रूपए का है।
Gold Loan भी education या पर्सनल लोन की तरह बिना किसी ख़ास कागज़ी करवाई के आसानी से मिल जाता है। कई गैर कंपनियां भी इस लोन को देती हैं जिसमे बैंकों का 80% हिस्सा होता है। आरबीआई की जांच के अनुसार IIFL फाइनेंस के Gold Loan के 67% खातों में लोन तो वैल्यू रेश्यो यानी LTV में गड़बड़ी पायी गयी है . लोन देते समय गोल्ड की कीमत के साथ घपला किया जा रहा है।
प्रोसेसिंग फीस में भी घपला :
सरकारी बैंक जहाँ 8.65 से 11% इंटरेस्ट पर कर्ज दे रहा है, वहीँ कुछ निजी बैंक 17% तक इंटरेस्ट ले रहे हैं। NBFC कंपनी का इंटरेस्ट रेट तोह 36% तक वसूला जा रहा है। इस तरह बॉयज़ और प्रोसेसिंग फीस में भी काफी अंतर देकने को मिल रहा है।
स्टेट बैंक और केनरा बैंक 0.5% तक की प्रोसेसिंग फीस लड़ रहे हैं तो NBFC 1% से भी जयादा की प्रोसेसिंग फीस वसूल रहा है।
लोन की समय सीमा :
जयादातर लोन करीब तीन साल के लिए दिया जाता है ,और लोन के भुगतान के भी कई विकल्प दिए जाते हैं। कहीं कहीं Gold Loan में बुलेट भुगतान की भी सुविधा दी जाती है। जैसे की 1 लाख के लोन पर एक साल में 10000 का ब्याज बना तो एक साल पूरा होते होते आपको 1.10 लाख रूपए दे कर अपना गोल्ड वापस ले सकते हैं। इसके अलावा मंथली इंटरेस्ट की सुविधा तो आम है।
एक्सपर्ट एडवाइस :
जैसा की एक्सपर्ट इस मामले में कहते हैं की लोन की राशि हमेशा सोने से कम होती है। इसलिए Gold Loan लेते समय बिना किसी जल्दबाज़ी के हमें गोल्ड की वैल्यूएशन, ब्याज और ख़ास कर प्रोसेसिंग फीस की पूरी जानकारी लेनी चाहिए। इसके लिए अलग अलग बैंकों में जाकर हमें सारे रेट्स पता करने चाहिए। संभव हो तो हमें रिज़र्व बैंक के अधीन आने वाले बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से ही Gold Loan लेना चाहिए। अपनी जरुरत और क्षमता के हिसाब से ही की राशि , विकल्प या रास्ता चुने।
To know about Jai Anmol Ambani 2024 , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/jai-anmol-ambani-2024/
To know more about this topic , refer to the link below –
https://youtu.be/8pHyH_g3QzY?si=3hsca49ajp-vAgT6
https://youtu.be/k54Vrr0jKYI?si=h9StB-Mb9KsZVONd
https://youtu.be/bBiuyXWgSoE?si=Ybf_CKbWoMcvHJI2
1 COMMENTS