Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Hiramandi ; The Diamond Bazaar
दैनिक समाचार

Hiramandi : The Diamond Bazaar : सलमान पहुंचे भंसाली की फिल्म की स्क्रीनिंग पर

Hiramandi : The Diamond Bazaar : सलमान पहुंचे भंसाली की फिल्म की स्क्रीनिंग पर

Hiramandi ; The Diamond Bazaar

संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म Hiramandi : The Diamond Bazaar की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी , जहाँ सलमान खान भी पहुंचे। काफी दिनों से ऐसे ख़बरें आ रही थी की सलमान और भंसाली के बीच कुछ मनमुटाव चल रहा है , पर भंसाली की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुँच कर सलमान ने साड़ी अफ़वाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है।

डिजिटल डेब्यू सीरीज कर रहे भंसाली :

संजय लीला भंसाली अपनी मूवी Hiramandi : The Diamond Bazaar के साथ डिजिटल डेब्यू सीरीज कर रहे हैं। बीती रात इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी। जहाँ रेखा , पत्रलेखा , मनीषा कोइराला , हुमा कुरैशी , सलमान खान , मन्नारा चोपड़ा , करण जौहर और मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े बड़े सेलिब्रिटीज इस इवेंट में पहुंचे। मगर जब सलमान खान Hiramandi की स्क्रीनिंग पर अपनी भरी सुरक्षा बल के साथ पंहुचे तो ये बात फिर चर्चा का विषय बन गयी।

फिल्म इंडस्ट्री में दबे ज़ुबान इस तरह की खबरें आ रही थी की एक्टर सलमान खान और फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के बिच कुछ खटपट चल रही है। जैसा की हम सब जानते हैं की सलमान और संजय कभी साथ फिल्म बना चुके हैं और फिल्म सुपर डुपेर हिट रह चुकी है। पर बाद में दोनों को साथ में काम करते नहीं देखा गया , जिससे ऐसे बातें की जाने लगी लगी की एक्टर और डायरेक्टर के बीच सब कुछ सही नहीं है।

पर सलमान खान किसी भी बात को अपने तरीके से खत्म करते हैं। Hiramandi की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सलमान खान के आने से सारी अफ़वाहों पर बिना कुछ कहे पूर्णविराम लग चुका है। सलमान के आने से अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की भंसाली और सलमान के बीच सब कुछ ठीक है। हीरामंडी की स्क्रीनिंग पर सलमान खान के आने से इस फिल्म की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला काफी खुश नज़र आयी। आइये जानते हैं इस बारे में मनीषा क्या कहती हैं।

मनीषा और सलमान खान :

Hiramandi : the Diamond Bazaar

आपको बताते चले की सलमान खान और मनीषा कोइराला सन 1996 में एक साथ ‘ ख़ामोशी : म्यूजिकल नाम ‘ की मूवी में लीड रोल निभा चुके हैं। मनीषा उस वक़्त को याद करते हुए उस मूवी के एक सीन का फोटो शेयर किया है। ख़ामोशी फिल्म संजय लीले भंसाली की ही फिल्म थी जिसमे सलमान खान भी थे। मनीषा ने फोटो का कोलाज बना कर पास्ट किया है। इस फोटो में एक ख़ामोशी मूवी का सीन है और दूसरे में सलमान Hiramandi  की स्क्रीनिंग में आते हुए दिख रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए मनीषा ने कैप्शन में लिखा है की ” हीरामंडी , ख़ामोशी। 1996 और 2024 ” ख़ामोशी एक रोमांटिक ड्रामा मूवी थी जिसमे मुख्या किरदार सलमान खान मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर और सीमा बिस्वास थे। इस फिल्म में मनीषा ने एनी नाम की लड़की का किरदार निभाया था , जो अपने मूक बधिर माता पिता की सुनने बोलने वाली एकलौती संतान थी।

इस मूवी में मनीषा के काम को काफी सराहना मिली थी। अब आगे देखना काफी दिलचस्प होगा की संजय लीला भंसाली की मूवी Hiramandi : The Diamond Bazaar  किस तरह की मूवी है। इस मूवी की क्या कहानी है। ये मूवी भी क्या संजय की पहले की फिल्मों की तरह सुपर हिट होती हैं या नहीं। Hiramandi  से डिजिटल डेब्यू सीरीज कर रहे संजय इस क्षेत्र में कितने सफल हो पाते हैं। पर इस मूवी से सलमान और संजय एक बार फिर साथ आ गए हैं।

To know about the topic T20 World Cup , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/t20-world-cup/

To know more about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/-loYLfQ81GA?si=6L03_ecAGvIKrGuo

 

 

 

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *