Ind vs Eng 5th Test Match : इंडिया ने धर्मशाला में की इंग्लैंड की धुलाई
इंडिया ने धर्मशाला में Ind vs Eng 5th Test Match series में 4-1 से कब्ज़ा कर जीत हासिल कर ली है। इंडिया ने इंग्लैंड को 64 रनो से हराकर पारी को अपने नाम कर लिया है। इंडिया की टीम ने सीरीज में लगातार चौथी बार जीत हासिल की। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट जरूर अपने नाम कर सीरीज में जोरदार एंट्री ली थी , पर बाद में टीम इंडिया ने मेहमानो की एक न चलने दी। बाद के सभी चरों टेस्ट टीम इंडिया ने अपने खाते में डाल लिए।
इंग्लैंड ने धर्मशाला में खेले गए पांचवे और आखरी टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लेते हुए 218 रन का स्कोर खड़ा किआ। आर आश्विन और कुलदीप यादव ने इस मैच के दौरान क्रमशः 4 और 5 विकेट चटकाने में सफल रहे थे।Ind vs Eng 5th Test Match भारत अपनी पहली पारी में 477 रनो के साथ खड़ा हुआ। रोहित शर्मा और शुभमण गिल का इस स्कोर को खड़ा करने में अहम रोल रहा और दोनों खिलाड़िओ ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़े। इनके साथ देवदत्त पडिकल और सरफ़राज़ खान ने अर्ध शतक जड़ कर अपना योगदान दिया।
वही इंग्लैंड के शोएब बशीर ने अपना खाता खोला और जेम्स एंडरसन ने इस टेस्ट मैच से अपने 700 विकेट पुरे किये। इंडिया की पहली पारी 259 रनो के साथ थी वही इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 पे सिमट कर रह गयी। रनो के इस अंतर ने ही भारत को जीत का लक्ष्य दिया। आर आश्विन एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। वही इंग्लैंड के जो रुट 84 रनो के साथ इंग्लैंड के टॉप स्कोरर खिलाडी रहे।
जडेजा ने शोएब बशीर को बोल्ड कर भारत की जीत की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया। जो रुट और शोएब बशीर के बीच 43 रन्स की साझेदारी हो गयी थी जिसे रविंद्र जडेजा ने तोड़ दिया। लंच के बाद आर आश्विन ने बेन फॉक्स को बोल्ड कर दिया। कुलदीप यादव ने बालेबाज़ी कर रहे जॉनी बेरेस्टो को आउट कर दिया। बेरेस्टो 39 रन बना कर आउट हुए।
सुनील गावस्कर की नाराजगी :
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर धर्मशाला टेस्ट में सरफ़राज़ खान के बल्लेबाज़ी से नाराज़ दिखे। सरफ़राज़ खान ने कट शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवा दिया था। सुनील गावस्कर के अनुसार सरफ़राज़ खान को खुद को सेट करने के लिए समय देना चाहिए था। सरफ़राज़ 56 रन के साथ अपना विकेट गवा कर वापस पविलियन लौट गए।
धर्मशाला में Ind vs Eng 5th Test Match में यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज से नवाज़ा गया , वहीँ भारत को इस मज़बूत स्थिति में पहुँचाने का सबसे बड़ा श्रेय रोहित शर्मा और शुभमण गिल का रहा। इन दोनों के योगदान के कारण भारत धर्मशाला में इंग्लैंड की धुलाई करने में कामयाब रहा।
To know more about this news, refer to the link below
https://youtu.be/bvnJ39hPg5Y?si=txVjyw_PQGnqkUtz
To know about the news of elvish yadav, refer to the link below-
https://khabarhartaraf.com/youtuber-elvish-yadav/