Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Ladli Laxmi Yojna 2024
व्यापार

Ladli Laxmi Yojna 2024 : पढाई से लेकर शादी तक सरकार देगी बेटियों को 1,43,000 की सौगात

Ladli Laxmi Yojna 2024 : पढाई से लेकर तक सरकार देगी बेटियों को 1,43,000 की सौगात

Ladli Laxmi Yojna 2024

Ladli Laxmi Yojna सरकार ने देश की बेटियों के लिए शुरू की है , जिसके तहत उन्हें जन्म से लेकर शादी तक पैसे दिए जाते हैं। अगर आपके घर में बेटी के शुभागमन हुआ है तो आपको उसके भविष्य के लिए अतिरिक्त चिंतित होने की जरुरत नहीं है। आपकी इसी चिंता को देखते हुए भारत सरकार ने आपकी बेटियों के एक योजना का शुभारंभ किया है , जिसका नाम है  Ladli Laxmi Yojna। इस योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म से लेकर शादी तक तक सरकार द्वारा पैसे दिए जा रहे हैं।

क्या है योजना की रूप रेखा :

सरकार द्वारा Ladli Laxmi Yojna की शुरुआत का मकसद यही है की बालिका के जन्म के बाद सकारात्मक सोच लिंग अनुपात में सुधार हो तथा बालिकाओं के शिक्षा और स्वास्थय की स्थिति में सुधार हो सके। उनके जन्म के बाद परिवार उनको बोझ न समझे। यह योजना 1 जनवरी 2006 और उसके बाद जन्म लेने वाली सारी बच्चियों पर लागू है। इसके लिए कुछ नियम है जिसके अंतर्गत आवेदनकर्ता प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। माता पिता आयकर दाता न हों।  इसके अलावा किसी परिवार में दो बच्चे हैं और  माता या पिता में से किसी की मृत्यु हो गयी हो तो उसे बच्ची के जन्म के 5 वर्ष तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

Ladli Laxmi Yojna के लिए सभी वर्गों के लोग आते हैं। जैसे सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति सभी ऑनलाइन इसका आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म बिल्कुल निःशुल्क है। कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया गया है। इस योजना के आवेदन के लिए बालिका का अपने माता पिता के साथ फोटो   मूल निवास प्रमाण पत्र , स्थनीय मतदाता पहचान पत्र , राशन कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र और बच्ची के टीकाकरण आदि का कार्ड उपलब्ध होना चाहिए।Ladli Laxmi Yojna के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण के बाद 1,43,000 का प्रमाण पत्र दिया जाता है।

Ladli Laxmi Yojna 2024

इसमें बालिका को क्लास 6 में प्रवेश पर 2000 , क्लास 9th में प्रवेश पर 4000 , क्लास 11th में प्रवेश पर 6000 की स्कॉलरशिप दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को क्लास 12th के पश्चात स्नातक या व्यावसायिक पाठ्यक्रम के दौरान जिसकी अवधी काम से काम 2 वर्ष होनी चाहिए , में प्रवेश लेने पर 25000 की प्रोत्साहन राशि को दो किस्तों में दिया जाएगा। इस राशि की पहली किश्त पाठ्यक्रम अवधी के शुरुआत में तथा दूसरी राशि पाठ्यक्रम खत्म होने के दौरान अंतिम वर्ष में दी जायेगी। 1,00,000 रूपए की राशि का भुगतान 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर दी जायेगी।

 Ladli Laxmi Yojna के आवेदन घर बैठे भी कर सकते हैं , इसके अलावा किसी भी तरह की समस्या आने पर आप नजदीकी लोक सेवा केंद्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से या इंटरनेट कैफ़े के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप नीच दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक कर सकते हैं। यहाँ से भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Apply Here :

https://www.myscheme.gov.in/schemes/lly

To Know about the news Indian women’s Hockey Team , refer to the link below –  

https://khabarhartaraf.com/indian-womens-hockey-team/

To Know more about this news , refer to the link below –

https://youtu.be/psRhM-_oaBQ?si=4GkqtjwgiIFvjTAV

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *