Mr And Mrs Mahi Trailer : पति पत्नी क्या ले पाएंगे अपने सपनों की उड़ान , या संभालेंगे अपनी जिंदगी
Mr And Mrs Mahi Trailer : पति पत्नी क्या ले पाएंगे अपने सपनों की उड़ान , या संभालेंगे अपनी जिंदगी
Mr And Mrs Mahi का ट्रेलर आ चूका है और कहानी है ठीक एक आम भारतीय मिडिल क्लास परिवार की जो अपनी घर की जिम्मेदारियों और सपनो के बीच के द्वन्द में फँस जाता है। इस तरह अपने सपनो और जिम्मेदारी के बीच के द्वन्द को पहले भी काफी बार फिल्मों में दिखाया गया है। लेकिन इसके लिए अपनी पत्नी के प्यार को सीढ़ी बनाकर उसके जरिये इसे पूरा करने की कहानी नयी लग रही है। Mr And Mrs Mahi फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्पी पैदा कर रहा है।
क्या नया है फिल्म के ट्रेलर में :
Mr And Mrs Mahi का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और हमारा इंतज़ार भी खत्म हो चूका है। ट्रेलर में दिखाया जा रहा है की फिल्म में क्रिकेट का जबरजस्त तड़का लगाया गया है। क्रिकेट फील्ड पर रोमांस और रोमांच दोनों का अनुभव किया जा सकेगा। फिल्म का मेन प्लाट क्रिकेट का फील्ड और मैच को ही बनाया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड की नयी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूरऔर जाने माने एक्टर राजकुमार राव की जोड़ी को दिखाया गया है , जो साथ में काफी अच्छे दिख रहें हैं।
क्रिकेट के फील्ड पर सपनो की उड़ान :
सपनों और जिम्मेदारी के बीच की जंग हमेशा से हम सब के जिंदगी का हिस्सा रही है। कई बार अपने सपनों को दरकिनार कर हमें जिम्मेदारियों को उठाना पड़ता है और दूसरे के सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी पड़ती है। ऐसे ही Mr And Mrs Mahi के ट्रेलर में दिखाया गया है , जिसमे हीरो के इसी जद्दोजहद को दर्शाने की कोशिश की गयी है। लेकिन कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट है , जो फिल्म को मज़ेदार बना रहा है।
Mr And Mrs Mahi के ट्रेलर में दिख रहा है की फिल्म के हीरो राजकुमार राव की फैमिली काफी नार्मल विचारों वाली फैमिली है , जहाँ किसी भी इंसान के सपनों को पूरा करने की जगह घर की जिम्मेदारियों और काम काज को संभालना जयादा जरुरी समझते हैं। ऐसा ही फिल्म का हीरो भी करता है। अपने सपनों को किनारे कर अपने पिता की बात मानते हुए अपनी जिंदगी से समझौता कर लेता है। फिर उसकी जिंदगी में एक नया मोड़ आता है उसकी पत्नी माहि के रूप में। Mrs Mahi यानी की जाह्नवी कपूर की जो की पेशे से एक डॉक्टर हैं।
Mr And Mrs Mahi फिल्म में राजकुमार राव की पत्नी जान्हवी कपूर पेशे से एक डॉक्टर जरूर है पर वह जबरदस्त क्रिकेट खेलती है। शुरुआत में दोनों को लगता है की वह एक परफेक्ट जोड़ी हैं पर फिर दोनों के बीच तनाव शुरू हो जाता है , जब सपनों और जिम्मेदारियों में से किसी एक को चुनने की बारी आती है। जब जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ता है तो दोनों की जिंदगी दोराहे पर खड़े हो जाती है।
चुकी Mrs Mahi गली मोहल्ले में ही क्रिकेट खेलती हैं पर क्रिकेट खेलने के उनके अंदाज़ को देखकर Mr Mahi उन्हें कोच करने का फैसला करते हैं और साथ ही अपने दम तोड़ते सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी भी लेते हैं। लेकिन ये इतना आसान नहीं होता। बीच में तमाम मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। इनके फैसलों के बीच राह में रोड बनाने के काम करता है समाज , परिवार , लोगों की दकियानूसी सोच और खुद Mr And Mrs Mahi के आपस का प्यार।
ख़ास है ये जोड़ी :
इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर लीड रोले में हैं। इससे पहले भी दोनों 2021 में फिल्म रूही में जोड़ी के रूप में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों से कोई ख़ास रिस्पांस तो नहीं मिला था पर इन दोनों की जोड़ी जरूर हिट हो गयी थी। Mr And Mrs Mahi में इन दोनों के अलावा अभिषेक बनर्जी , राजेश शर्मा , कुमुद मिश्रा , जरीना बहाव और पुर्णेन्दु भट्टाचार्य भी ख़ास किरदार में नज़र आएंगे।
इस फिल्म को शरण शर्मा डायरेक्ट करेंगे और फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में आ जाएगी। राजकुमार और जान्हवी की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कमेंट्स कर कर के लोग दोनों की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। ट्रेलर तो फैंस का दिल जितने में कामयाब हो चुकी है , फिल्म दर्शेकों के दिल में कितना जगह बना पाएगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
To know about the topic Manikarnika Ghat Ki Adbhut Kahani , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/manikarnika-ghat/
To know more about this news , refer to the link below –
https://youtu.be/RXS2sLShsnc?si=gedxlyCvLI-7p3LZ
1 COMMENTS