Site icon Khabar Har Taraf

Panchayat Season 3 : डायरेक्टर ने फिल्म रिलीज़ पर सस्पेंस बढ़ाया

Panchayat Season 3 : डायरेक्टर ने फिल्म रिलीज़ पर सस्पेंस बढ़ाया

वेब सीरीज पंचायत के पिछले दो सीजन के सुपर हिट हो जाने के बाद लोग Panchayat Season 3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए लोगों में हाइप बना हुआ है। प्राइम वीडियो ने भी फिल्म में लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए फिल्म से सम्बंधित कुछ हिंट शेयर किया है , जिसकी वजह से लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गयी है।

रिलीज़ से पहले ही सुर्ख़ियों में :

वेब सीरीज पंचायत एक ऐसी सीरीज है , जो मिडिल क्लास फैमिली को इससे बहुत जयादा जोड़ती है। पंचायत वेब सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था। अपने पहले सीजन में ही ये सीरीज सुपर हिट हो गयी। इसके बाद लोगों में सीजन 2 को लेकर बहुत इंतज़ार था। ये इंतज़ार 2022 में जाकर ख़त्म हुई , जब 2022 में पंचायत सीजन 2 आयी। पंचायत सीजन 2 ने भी पहले सीजन की तरह लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही।

मेकर्स भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हो गए है की लोग इस फिल्म से खुद की जिंदगी को रेलटे करते हैं। इसीलिए पंचायत अपने हर सीजन में लोगों के दिलों पर राज़ करती है। पंचायत की कहानी मिडिल वलास फैमिली की छोटी छोटी खुशियों , परेशानियों , उनकी जरूरतों और उन छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए किये जाने वाले संघर्षों की कहानी होती है। इसमें परिवार के लोग या फिर आस पास के लोगों के आपसी संबंधों पर रौशनी डाली जाती है।

यही वजह है की लोगों में Panchayat Season 3 को लेकर बहुत ज्यादा हाइप बना हुआ है। इस इंतज़ार को देखते हुए प्राइम वीडियो ने भी एक और मोहरा चल दिया है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट के लिए सस्पेंस भी बढ़ा दिया है और लोगों को एक हिंट देकर इसे मज़ेदार भी बना दिया है। इस हिंट के साथ लोग जुड़ भी रहे हैं और इसे समझने की कोशिश भी कर रहे हैं। Panchayat Season 3 के लिए तरह तरह के कमेंट भी आना शुरू हो गए हैं।

मेकर्स ने शेयर किया है वीडियो :

अमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर  एक वीडियो शेयर किया है और उस पर लिखा है की अगर रिलीज़ डेट जाननी है तो आपको ये काम करना होगा। इस वीडियो में प्राइम ने बहुत सी लौकियों को दिखाते हुए लिखा है की Panchayat Season 3 आने वाला है और फिर ये लौकियों से ढक जाता है। उसके बाद उन पे लिखा आता है की लौकियों के पीछे क्या है , कैप्शन में देखें।

उसके बाद उस वीडियो पर लिखा हुआ आता है की अगर आप Panchayat Season 3 के रिलीज़ डेट का और इंतज़ार नहीं कर सकते तो हमारे दिए गए बायो लिंक पर जाएँ और लौकियों को हटाएं। ये इतना आसान नहीं है। लोगों के तरह तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है की विनोद कैसे गेम को लेकर बात को घुमाया जा रहा है। वैसे इसके रिलीज़ डेट को लेकर लोग कह रहे हैं की Panchayat Season 3 सीरीज 13 मई को आएगी जबकि कुछ का कहना है की ये 15 मई को आएगी। अब सही डेट तो प्राइम वीडियो ही बता सकता है।

जारी किये गए एक पोस्टर में इस सीरीज के हीरो जितेंद्र कुमार यानी हमारे सचिव जी को दिखाया गया है , जिसमे वह कंधे पर एक बैग टांग कर बाइक से कहीं जा रहे हैं। वहीँ दूसरे पोस्टर में हमारे Panchayat सीजन 2 के विनोद , भूषण और प्रह्लाद को एक साथ दिखाया गया है। अब आने वाला वक़्त ही बताएगा की Panchayat Season 3 को लोगों का कितना प्यार मिलता है।

To know about the news ajwain ke fayde , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/ajwain-ke-fayde/

To know more about the news , refer to the link below –

https://youtu.be/zet-DnyhwTw?si=Yt1v2lwqZRvedipw

 

 

Exit mobile version