Khabar Har Taraf

Latest updates about India

PM Modi Bhutan Visit
दैनिक समाचार

PM Modi Bhutan Visit 2024 : चुनाव के बीच भूटान की यात्रा

PM Modi Bhutan Visit 2024 : चुनाव के बीच भूटान की यात्रा

जैसा की हम सब जानते हैं की 21 और 22 मार्च को PM Modi Bhutan Visit पर थे। आज उनके दो दिवसीय भूटान यात्रा का आखरी दिन था। PM Modi Bhutan Visit के बाद आज दिल्ली वापस आ चुके हैं।

PM Modi Bhutan Visit

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे , PM Modi Bhutan Visit यात्रा से काफी खुश थे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर PM मोदी के दौरे पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लिखा है की ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमसे मिलने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। अपने बिजी कार्यक्रम से समय निकलकर और ख़राब मौसम के बावजूद उन्होंने हमसे मिलने के अपने वादे को पूरा किया। 

भूटान यात्रा की अहमियत :

PM Modi Bhutan Visit से काफी खुश और संतुष्ट दिखाई दिए। PM मोदी ने भारत रवाना  होने के समय कहा की ‘ दिल्ली के लिए  रवाना होते समय एयरपोर्ट पर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल बांग्चुक और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे मुझे छोड़ने आये। मेरे लिए ये यात्रा काफी ख़ास रही। मुझे राजा , प्रधानमंत्री तोबगे और भूटान की जनता से मिलने और रूबरू होने का बहुत अच्छा अवसर मिला। मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं आर्डर ऑफ़ दा डुक ग्याल्पो से सम्मानित होने के लिए भी आभारी हूँ।

PM Modi Bhutan Visit से आकर कहा की मैं भूटान की अद्भुत जनता के गर्मजोशी और आथित्य सत्कार के लिए बहुत आभारी हूँ। भूटान के लिए भारत हमेशा एक विश्वसनीय दोस्त और साझेदार रहेगा। हमारी बातचीत भारत भूटान मित्रता को और मजबूती देगी।

हॉस्पिटल का उद्घाटन :

PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा की ‘ ग्यालटसुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया , जो कई परिवारों क्र लिए आशा की एक किरण के रूप में है। यह हॉस्पिटल एक स्वस्थ भविष्य की पीढ़ी को पोषित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान से भारत रवाना हो कर दिल्ली पहुँच चुके हैं। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुकौर प्रधानमंत्री तोबगे भी उन्हें पूरा सम्मान देते हुए खुद एयरपोर्ट तक छोड़ने आये। पं मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया जिसके लिए टोबके ने उन्हें बधाई दी। टोबके ने कहा वह इसे प्राप्त करने वाले पहले विदेशी हैं , इसलिए हमे बहुत गर्व है।

भूटान के स्वस्थ्य मंत्री ल्योनपो टंडन वांगचुक ने कहा , ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस हॉस्पिटल का उद्घाटन करना स्वास्थ्य मंत्रालय और भूटान के सभी लोगों के लिए सम्मान की बात है। हॉस्पिटल में बेड्स की संख्या फिलहाल 50 है , जो भूटान की माताओं और बच्चो को समर्पित है।

तेरह वर्षीय योजना के तहत कैंसर हॉस्पिटल :

PM Modi Bhutan Visit

PM Modi Bhutan Visit में यह भी घोषित किया गया की इस पहल में तेरहवी पंचवर्षीय योजना  इस योजना में 100 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता के लिए सरकार और भारत के लोगों के बहुत आभारी हैं। तेरहवी पंचवर्षीय योजना के तहत हम कैंसर हॉस्पिटल शुरू करेंगे। अभी हम कैंसर के सारे मरीजों को इलाज़ के लिए भारत भेजते हैं। भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे ने कहा की मोदी की दो दिवसीय राजकीय यात्रा का स्वागत कर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। दो दिवसीय राजकीय यात्रा इससे बेहतर नहीं हो सकती थी। यह ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच पहले से हीं मजबूत संबंधों को और भी मजबूत करने वाली है।

To know about the topic Divya Dutta indian team meet , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/divya-dutta-2024/

To know more about the news , refer to the link below –

https://www.youtube.com/live/vPgDmSqltb8?si=lq9ad8G1Kh46N2_v

 

 

 

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *