Site icon Khabar Har Taraf

Post Office Jansuraksha Scheme 2024 : मुश्किल समय में बन सकती हैं परिवार के लिए संजीवनी बूटी

Post Office Jansuraksha Scheme 2024 : मुश्किल समय में बन सकती हैं परिवार के लिए संजीवनी बूटी

जैसा की हम सब जानते हैं की Post Office Jansuraksha Scheme  में कई तरह की योजनाएं चलायी जाती हैं। Post Office Jansuraksha Scheme के अंतर्गत तीन तरह की योजनाएं शामिल होती हैं , जिसमे हम हमारी बचत का छोटा सा हिस्सा भी निवेश करके अपने परिवार को मुश्किल समय में एक सिक्योरिटी देने का काम कर सकते हैं।

भारतीय डाक घर अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर कई तरह की योजनाएं चलाता है। इसमें कुछ स्माल सेविंग्स भी होती हैं जो छोटे निवेशकों को मुश्किल समय में सुरक्षा प्रदान करते हैं। Post Office Jansuraksha Scheme में ऐसे ही तीन तरह की योजनाएं शामिल हैं , जिसमे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना आता है। इसमें किया हुआ आपका छोटा निवेश आपको और आपके परिवार को मुश्किल समय में संजीवनी बूटी की तरह काम आएगी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना :

ये एक टर्म इन्शुरेंस प्लान है जो परिवार के करता धरता के न होने पर परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अगर बीमा होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रूपए तक की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाती है। किसी भी व्यक्ति को इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए साल के 436 रूपए देकर इस प्लान को खरीदना होता है।

अगर महीने के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 36 रूपए हर महीने के बनते हैं और ये सालाना प्रीमियम कोई भी गरीब व्यक्ति आसानी से दे सकता है। इस योजना को 18 से लेकर 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली इस योजना को गरीब व्यक्ति अपने परिवार के मुश्किल समय में एक संजीवनी बूटी की तरह इस्तेमाल के लिए देता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना :

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ख़ास तौर पर उनलोगों के लिए शुरू की गयी हैं जी आर्थिक रूप से कमजोर हैं और निजी बीमा कंपनियों के मंथली प्रीमियम्स देने में सक्षम नहीं हैं। ये योजना साल 2015 में शुरू की गयी थी जिसके अंतर्गत किसी भी दुर्घटना की स्थति में इस बीमा योजना के तहत दो लाख तक का बीमा कवर दिया जाता है। इस स्कीम के लिए सरकार ने सालाना प्रीमियम सिर्फ 20 रूपए देने होते हैं। ये रकम छोटी कमाई करने वाले लोग भी चूका सकते हैं।

अगर दुर्घटना के दौरान अगर उस इंसान की मौत हो जाती है तो बीमे की रकम नॉमिनी को दी जाती है। अगर पालिसी होल्डर किसी दिव्यांग व्यक्ति को जाती है तो नियमों के अंतर्गत 1 लाख रूपए की मदद भी दी जाती है। इस Post Office Jansuraksha Scheme का लाभ 18 साल से लेकर 70 साल तक के लोगों को दिया जाता है। अगर लाभार्थी 70 वर्ष या उससे ज्यादा है तो इस सुरक्षा योजना को रद्द कर दिया जाता है।

अटल पेंशन योजना :

गरीब व्यक्ति अपने जवानी के समय में तो काम करके फिर भी अपनी तकलीफों का सामना कर लेता है पर बुढ़ापे में जब वो काम करने की स्थिति में नहीं होता तो उस वक़्त वह लाचार हो जाता है। अगर आप भी बुढ़ापे में अपने लिए किसी रेगुलर इनकम की इच्छा या जरुरत महसूस करते हैं तो आप भी सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के तहत चलायी जाने वाली अटल पेंशन योजना यानी की APY में निवेश कर सकते हैं। सरकार की इस स्कीम द्वारा महीने के 5000 रूपए तक प्राप्त किये जा सकते हैं।

हालाँकि ये रूपए निश्चित नहीं है। अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि कितनी होगी ये हमारे निवेश किये गए पैसों की अमाउंट पर निर्भर करता है। कोई भी भारतीय नागरिक जो  नहीं है और जिसकी उम्र 28 से 40 तक की है वह सरकार की इस स्कीम में अपना निवेश कर सकता है।

To know about the news Chia Seeds For Glowing Skin , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/chia-seeds/

To know more about this news , refer to the link below –

https://youtu.be/aQSznp1DElE?si=17DyXJANHggTO4I1

 

 

 

 

Exit mobile version