Khabar Har Taraf

Latest updates about India

Movie Scam 2020
मनोरंजन

Movie Scam 2010 : हंसल मेहता का नया स्कैम , द सुब्रत रॉय सागा के साथ

Movie Scam 2010 : हंसल मेहता का नया स्कैम , द सुब्रत रॉय सागा के साथ

Movie Scam 2010

पहले शो स्कैम 1992 और स्कैम 2003 के बाद अब तीसरे शो Scam 2010 को अनाउंस कर दिया गया है , जो की इस शो का तीसरा सीजन होगा। इसका टाइटल ‘ Scam  2010 ‘ द सुब्रत रॉय ‘ सागा दिया गया है , जिसे इस बार हंसल मेहता खुद डायरेक्ट करेंगे।

सोनी लाइव की हिट सकाम सीरीज :

जैसा की हम पिछले कुछ सालों से देखते आ रहे हैं की सोनी लाइव स्कैम सीरीज की एक हिट फ्रेंचाइज़ी बन चुकी है। इससे पहले सोनी लाइव पर स्कैम 1992 और स्कैम 2003 जैसे हिट हिट सीरीज सब देख चुके हैं। अब इसी सीरीज में अगली कड़ी जुड़ने जा रही है। इस स्कैम का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इस स्कैम को दिखाने की जिम्मेदारी अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट और जाने माने डायरेक्टर हंसल मेहता के कंधों ने उठायी है।

अप्लायसे एंटरटेनमेंट और हंसल मेहता इस बार सहारा कंपनी के पूर्व सीईओ सुब्रत रॉय की कहानी से इसकी शुरुआत करने जा रहें हैं। जिसका नाम दिया गया है – Scam 2010 : द सुब्रत रॉय सागा। हंसल मेहता काफी दिनों से फिल्म डायरेक्शन से अपनी दुरी बना चुके थे , पर Scam 2010 से अपने डायरेक्शन को फिर एक मौका देने जा रहे हैं। इस मूवी के टीज़र के कैप्शन पर लिखा है , ‘ Scam 3 लौट आया है। क्या इस Scam 2010 से हंसल मेहता 24 हज़ार करोर्ड़ के घोटाले पर से पर्दा उठा पाएंगे।

फिल्म मेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज Scam 2010 के अनाउंसमेंट टीज़र को भी शेयर किया है और इससे जुडी कुछ रोमांचक जानकारियों को भी शेयर किया है। इस सीरीज के टीज़र में दिखाया जा रहा है की स्टेज पर आदमी खड़ा है है और उसके सामने हज़ारों लोगों की भीड़ खड़ी है। जिसे देखकर दर्शक इस सीरीज को देखने की अपनी उत्सुकता को सोशल मीडिया पर कमेंट के द्वारा शेयर भी कर रहे हैं। फिलहाल Scam 2010 की कास्टिंग पर से पर्दा नहीं उठाया गया है।

इसे पहले हंसल मेहता ने पहले की सीरीज सकाम 1992 को खुद डायरेक्ट किया था , जिसमे प्रतीक गाँधी लीड रोल में थे , वहीँ इसके बाद आयी Scam 2003 को उनके बेटे जय मेहता ने डायरेक्ट किया था , जो की अब्दुल करीम तेलगी पर बेस्ड थी। इसमें गगन देव रियार मैं लीड में थे और अपने काम के लिए काफी तारीफें भी बातिरि थी। हालाँकि स्कैम 1992 की तरह स्कैम 2003 जयादा हिट नहीं थी।

कौन थे सुब्रत और क्या था स्कैम :

Movie Scam 2020

सुब्रत रॉय सहारा ग्रुप के फाउंडर थे , जिन्हे निवेशक धोखाधड़ी के आरोप में साल 2014 में गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें 10 हज़ार करोड़ का बकाया न चुकाने की वजह से जेल भेज दिया गया था। करीब  दो साल तक वह जेल में रहे थे और 2016 में पैरोल पर बाहर आये थे। मगर SEBI द्वारा सुप्रीम कोर्ट से पैरोल कैंसिल करवा देने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था। साल 2023 के नवंबर में कार्डिओरेसपिटरी अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गयी। 

सुब्रत रॉय ने 1978 में एक चिट-फण्ड कंपनी की शुरुआत महज 2000 रूपए में की थी। इसमें सुब्रत गरीब तबगे के लोगों को अपनी कंपनी के लुभावने इन्वेस्टमेंट की तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे थे। वैसे लोग इनके ग्राहक बने , जिन्हे बैंकिंग वगैरह की बहुत काम जानकारी थी। 2010 में SEBI ने उनपर जांच बिठाया तो पाया की सुब्रत ने करीब तीन करोड़ लोगों से 24 हज़ार करोड़ रूपए इकठे किये हुए है। इसके बाद SEBI ने उनपर केस दर्ज कर दिया।

खुद को सहारा श्री बुलाने वाले सुब्रत रॉय को उस वक़्त उनकी ग्रोथ को देखते हुए टाइम्स मैगज़ीन ने  ‘ दूसरा सबसे बड़ा एम्प्लायर ‘ घोषित किया था। पॉलिटिक्स के साथ साथ बॉलीवुड में भी उनके बड़े बड़े कनेक्शन थे। आये दिन इन लोगों के साथ सुब्रत की तस्वीरें मगज़ीन्स में आती रहती थी। उस वक़्त सुब्रत के बड़े बेटे की शादी इतनी भब्य थी की उसमे बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकारों के साथ बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी शिरकत की थी।

लेकिन इस स्कैम का अंत हुआ , लेकिन निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिल पाया। हंसल मेहता इस सीरीज के साथ दर्शकों के सामने लाने जा रहे हैं , Scam 2010 : द सुब्रत रॉय सागा ‘. ये सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है , ऐसा इसके टीज़र को देखकर अंदाज़ लगाया जा सकता है। 

To know about the news You Tuber Manish Kashyap 2024 , refer to the link below –    

https://khabarhartaraf.com/you-tuber-manish-kashyap-2024/

To know more about this news , refer to the link below –

https://youtu.be/QG9Z167GRvI?si=uT6gO833nRu8RTbz

 

 

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *