Site icon Khabar Har Taraf

Shahid Kapoor’s “Ashwatthama” : नज़र आएंगे माइथोलॉजिकल हीरो के किरदार में

Shahid Kapoor’s “Aswatthama” : नज़र आएंगे माइथोलॉजिकल हीरो के किरदार में

Shahid Kapoor अपनी नयी फिल्म के एलान के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं। अमेज़न प्राइम इंडिया द्वारा 19 मार्च को आयोजित कार्यक्रम #AreYouReady  में मूवी Ashwatthama : The saga continues  का एलान किया गया है. इस फिल्म में वह गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे. जैसा की हम सब जानते हैं की Shahid Kapoor इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं और हाल ही  में वह तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया नाम की मूवी में कीर्ति सनान के साथ नज़र आये थे. उनकी बाकी की फिल्मों की तरह इस मूवी में भी Shahid Kapoor के एक्टिंग ने काफी तारीफें बटोरी हैं.

शहीद ने किया फिल्म का एलान :

इस फिल्म के लिए पहले विक्की कौशल के नाम की चर्चा जोरों पर थी पर दो दिन पहले शाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर इस बात की पुष्टि  कर दी की फिल्म उनकी झोली में आ गिरी है. अश्वत्थामा फिल्म के  निर्देशक और स्टोरी राइटर सचिन रवि हैं वहीँ इसके प्रोडक्शन का जिम्मा वासु भागनानी , जैकी भागनानी , दीपशिखा देशमुख ने संभाली है.

चुकी पहले इस फिल्म के निर्देशन का भार आदित्य धार के ऊपर था पर उस वक्त इस फिल्म पर सहमति नहीं बन पायी और फिल्म ठंढे बास्ते में चली गयी. मेकर्स इस फिल्म को शानदार  और नए स्क्रीनप्ले के साथ बनाने की कोशिश में जुटे हैं. नए ग्राफ़िक्स क साथ इस इस फिल्म को दर्शेकों के समक्ष रखा जायेगा जिसे पहले उन्होंने अनुभव न किया हो.

बताया जा रहा है की यह फिल्म पैन इंडिया फिल्म होगी तथा इसे विभिन्न भाषाओं में रिलीज़ करने की योजना है , जैसे की हिंदी के साथ , तमिल , मलयालम , कन्नड़ आदि. फिल्म का  स्क्रीन प्ले को दर्शेकों के बीच एक नया अनुभव ले कर आएगी.

विक्की कौशल को किया रीप्लेस   :

ख़बरों  के मुताबिक इस फिल्म के लिए  निर्माताओं की पहली पसंद विक्की कौशल थे , पर बात फाइनल नहीं ही सकी . विक्की कौशल के फैंस इस बात क लिए शहीद कपूर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. फैंस के हिसाब से अश्वत्थामा रियल लाइफ में १० फुट की हाइट के इंसान थे और विक्की कौशल अपने लुक के साथ इस रोले में न्याय कर पाते. वहीँ   की हाइट ५.८ इंच है , शायद Shahid Kapoor इस करैक्टर के साथ इन्साफ न कर पाएं.

महाभारत की कहानी में अश्वत्थामा की अमर कहानी और उसकी दोस्ती  , बदला और धोके की कहानी एक नए स्क्रीन प्ले पर देखना काफी दिलचस्प होगा. इस फिल्म में अश्वत्थमा  के रोल में Shahid Kapoor  एक सुपर हीरो के किरदार में नज़र आएंगे.

शाहिद ने किया पोस्ट :

 

इस फिल्म को लेकर Shahid Kapoor  का एक बेहतरीन पोस्ट आया है जो काफी वायरल हो रहा है. शाहिद ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है की “मिथक और सच्चाई धुंधले पद जायेंगे , जब अतीत और  वर्त्तमान आपस में टकराएंगे. जब एक प्राचीन योद्धा एक मॉडर्न सुपरहीरो एक हो जायेंगे. यह कहानी है अश्वत्थामा की , एक अमर और महान योद्धा की जिसे आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए.  Shahid Kapoor की इस फिल्म को हर एक इंसान को देखनी चाहिए ताकि महाभारत के इस महान योद्धा के बारे में हम और ज्यादा जान सकें.

To know about the news Chaitra Month Date 2024  , refer to the link below –

https://khabarhartaraf.com/chaitra-month/

To know more about this topic , refer to the link below –

https://youtu.be/bnHGEM92PU4?si=UCwJiI2ptNZQmBY4

Exit mobile version