Viral News 2024 : गुस्से में बेटे ने 10th फेल पिता की मार्कशीट कर दी वायरल
पिता जी की मार्कशीट मिल गयी… पापा बार बार बोलते थे की पास हो जाओ , बेटे ने गुस्से में पिता की दसवीं का रिजल्ट वायरल कर दिया। इस पर लोगों के तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं।
पिता की दसवीं की मार्कशीट :
सोशल मीडिया प्लेटफार्म अब एक ऐसे जगह बन गयी है जहाँ आये दिन Viral News आते रहते हैं। यह Viral News कभी कभी इतने हास्यपद होते हैं की लोग हँसते हँसते लोट पोट हो जाते हैं। और तो और ये एक उदहारण के तौर पर भी याद किये जाने लगते हैं। इन दिनों जबकी रिजल्ट्स का टाइम चल रहा है , आये दिन मार्कशीट और रिजल्ट्स अपलोड किये जाते रहते हैं और वायरल किया जाता रहता है।
चुकी अब यह ट्रेंड बन चूका है , और इसी के तहत एक Viral News आ रही है जिसमे एक मार्कशीट काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही 10th की यह मार्कशीट सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने की है , जिसका कैप्शन लिखा गया है – पिता जी की मार्कशीट मिल गयी है। इस वीडियो में बेटा ये बताते हुए सुना जा रहा है की उसके पिता उसे बार बार पास होने के लिए डांटते थे।
अब बेटे अपने पिता की 10th की मार्कशीट मिल गयी है। इस वीडियो में बेटा अपने पिता की 10th की मार्कशीट को लेकर आगे जो कह रहा है उसे सुनकर आप भी हँसे बिना नहीं रह पाएंगे। वीडियो में बेटा कह रहा की पिता जी हमेशा मुझपर चिल्लाते रहते हैं की पास हो जाओ , पास हो जाओ … अब ये देखिये उनकी 10th की मार्कशीट , जिसके हर सब्जेक्ट में पिताजी फेल हैं।
मिम्स की बाढ़ आ गयी है :
Pitaji ki marksheet mil gayi 😂 pic.twitter.com/3dXn0yKJh1
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) April 19, 2024
Viral News को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @desi_bhayo88 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। खबर जब तक हमारे पास पहुंची वीडियो को 4 लाख 12 हज़ार बार देखा जा चूका था। करीब साढ़े चार हज़ार लाइक्स भी किये जा चुके थे। ढेरों दिलचस्प कमेंट्स की भी बाढ़ आ गयी है। लोग तरह तरह के मिम्स भी बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है – वह फेल हो गए थे इसीलिए तुझे पास देखना चाहते हैं।
वहीँ एक दूसरे यूजर ने लिखा की पापा की मार्कशीट वायरल करने से क्या होगा , तू भी फेल होने के लिए मचल रहा है। वहीँ एक तीसरे यूजर ने लिखा तू भी उनकी तरह फेल न हो इसीलिए कहते होंगे। उनकी चाह होगी वह न सही उनका बेटा अच्छे से पढ़ ले। इस Viral News ने माता पिता को भी अलर्ट मोड में ला खड़ा किया है की आज कल बच्चों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। बच्चे कब क्या गुल खिला दे , भरोसा नहीं किया जा सकता।
To know about the news karishma kapoor 2024 , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/karishma-kapoor-2024/
1 COMMENTS