Vivo T3 5G : 50 MP कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लांच
Vivo T3 5G स्मार्ट फ़ोन को इंडिया में लांच कर दिया गया है। जैसा की हम जानते हैं की ये एक चीनी ब्रांड है , पर वीवो ब्रांड का ये स्मार्ट फ़ोन काफी आकर्षक कीमत और दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। Vivo T3 5G फ़ोन में 50 MP का main लेंस वाला कैमरा सेटअप , 5000mAh की बैटरी , 44W की चार्जिंग और दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। इस हैंडसेट पर लोगों को धयान खींचने के लिए कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर भी दिया है।
Vivo T3 5G फीचर्स डिटेल्स
वीवो ने अपना नया फ़ोन कुछ ख़ास फीचर्स के साथ लांच किया है। इस फ़ोन को मिडिल क्लास की फॅमिली तक पहुँच बनाने के लिए इसकी कीमत को 20000 के अंदर हीं रखा गया है , जो की अपने फीचर्स iQoo Z9 5G से काफी मिलता जुलता तो है पर यह फ़ोन MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है। इसमें ट्रिप्पले रियर कैमरा की सुविधा भी दी गयी है।
हैंडसेट का कैमरा 50 MP का दिया गया है और डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 44W की फ़ास्ट चार्जिंग की भी जबरजस्त सेटअप दिया गया है। Vivo T3 5G कंपनी की अब तक के सेगमेंट का फास्टेस्ट स्मार्टफोन है।
Vivo T3 5G की कीमत
Vivo ने Vivo T3 5G फ़ोन को दो कॉन्फ़िगरेशन में लांच किया है। इसके 8Gb रैम और 128Gb स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। Vivo t3 5g की कीमत 19,999 रूपए रखी गयी है। अगर आप इस फ़ोन के 8Gb राम के साथ 256 Gb स्टोरेज वाला सेट लेते हैं तो इसकी कीमत 21,999 रूपए पड़ेगी। हैंडसेट की सेल को 27 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल इस सेट को आप फ्लिपकार्ट और Vivo इंडिया के स्टोर से खरीद सकते हैं।
To know about ashish chanchlani transformation , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/youtuber-ashish-chanchlani/
1 COMMENTS