YouTuber Ashish Chanchlani : वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन ने मचाया धमाल
YouTuber Ashish Chanchlani के नए वीडियो में उनका वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देख कर उनके फैंस काफी हैरान हैं और उनकी तारीफों के पुल भी बाँध रहे हैं। आशीष चचलानी एक जाने माने यूटूबर और इन्फ्लुएंसर हैं और आम जनता के बीच अपनी वीडियोस के कारण काफी चर्चा में रहते हैं। YouTuber Ashish Chanchlani की काफी अच्छी फैन फॉलोविंग भी है और लोग उनसे खुद को बहुत रेलटे भी करते हैं ।
आशीष नए अवतार में :
दिल्ली के रहने वाले YouTuber Ashish Chanchlani को अमेज़न प्राइम वीडियो के इवेंट में स्पॉट किया गया तो फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख कर दंग रह गए और उनके लुक को भी बहुत पसंद किया। अक्सर आशीष चंचलानी किसी न किसी इवेंट में नज़र आते रहते हैं , जहाँ उनके लुक की चर्चा आम होती रहती है। पर इस बार अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किये गए वीडियो में आशीष चंचलानी आल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग और हैंडसम दिख रहे थे। लोगों को उन्हें पहचानने में भी टाइम लगा की यह सच में YouTuber Ashish Chanchlani ही हैं।
यूज़र्स के कमेंट :
जब भी लोग अपनी मेहनत और विल पावर का दमख़म दिखा कर कुछ ऐसा हासिल करते हैं जो काफी मुश्किल होता है तो लोग भी उस चीज़ की प्रशंसा किये बिना नहीं रह पाते। कुछ ऐसा हीं आशीष चंचलानी के साथ हुआ। उनके वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को देख कर लोग काफी आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने कॉमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा , आशीष भाई हीरो। तो वहीँ दूसरे यूजर ने लिखा , अरे यार ये तो सेम टू सेम YouTuber Ashish Chanchlani के जैसा लगता है। तीसरे यूजर ने लिखा , आशीष के ट्रांसफॉर्मेशन से तो बॉलीवुड भी शरमा जाए।
शाहरुख़ ने किया इंस्पायर :
जैसा की हम सब जानते हैं की आशीष एक टॉप सोशल मीडिया इन्फुएनसर हैं , जिन्हे बड़े तो बड़े बच्चे भी काफी पसंद करते हैं। YouTuber Ashish Chanchlani ने इंस्टाग्राम पर इस बात का जिग्र किया था की कैसे बॉलीवुड सुपर स्टार किंग खान यानी की शाहरुख़ खान ने आशीष को वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए इंस्पायर किया था। बकौल आशीष 2017 में शाहरुख़ से मिलने का मौका मिला और शाहरुख़ ने आशीष से कहा की ,आशीष क्यूट तो तुम हो हीं पर अब फिट होने का टाइम आ गया है। अगर फिट होने के बाद जिंदगी न बदली तो मैं सलाह देना बंद कर दूंगा। इसके बाद सुपर स्टार शाहरुख़ की सलाह मानते हुए उन्होंने इस पर काम किया और ये वेट लॉस जैसा मुश्किल काम कर दिखाया।
फिटनेस रूटीन :
YouTuber Ashish Chanchlani दिन में 4 घंटे वर्कआउट करते हैं और वर्कआउट में लेग डे कभी मिस नहीं करते हैं। इसके अलावा आशीष बॉटल रोप और बॉक्सिंग की भी प्रैक्टिस करते हैं। आशीष कार्डिओ वर्कआउट में साइकिल चलना और रनिंग करना बहुत पसंद करते हैं। आशीष का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन वाकई काबिले तारीफ़ है।
To know about the news Shahid kapoor new movie ashwatthama , refer to the link below –
https://khabarhartaraf.com/shahid-kapoor/